एडी हेल्थ ने किया इंस्पेक्शन, पंजिका नहीं भरे जाने पर जताई नाराजगी
- महिला अस्पताल के कैंप और वार्डों का किया इंस्पेक्शन
- वार्ड में गंदगी और प्रसव पंजिका नहीं भरे जाने पर जताई नाराजगी - गंदगी पर स्टाफ नर्स को लगाई फटकार, सुधर जाने की दी हिदायतGORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल में थर्सडे मार्निग लगभग 11:30 बजे एडी हेल्थ डॉ। आरके तिवारी इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे। इंस्पेक्शन के दौरान सबसे पहले वह जनसंख्या पर चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में पहुंचे। यहां स्टाफ नर्स और डॉक्टर्स द्वारा महिलाओं को पापुलेशन कैसे कट्रोल किया जाए, इसकी जानकारी दी जा रही थी। उन्होंने प्रमाण पत्र को देखा और काउंसलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद पोस्ट नेट वार्ड पहुंचे। जहां पेशेंट के साथ बेड पर कई लोग बैठे थे और वार्ड में गंदगी पसरी थी। यह देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्टाफ नर्स और डॉक्टर्स को फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने प्रसव पंजीका मंगवाई जिसमें कई कालम नहीं भरे गए थे। उन्होंने इसे तत्काल भरने का आदेश दिया। यहां से वह न्यू नेट यूनिट पहुंचे। यहा चार बेड लगाए गए थे और बेतरतीब तरीके से यूनिट में कूलर लगाए गए थे। उन्होंने कूलर हटाने और यूनिट को क्रियाशील करने का आदेश दिया.उन्होंने इस दौरान कहा कि अस्पताल में समय के हिसाब से ही तीमारदार मरीजों से मुलाकात करे। जिससे संक्रमण का खतरा ना उत्पन्न हो। बाहर से आने जाने वालों की वजह से नवजात बच्चों पर संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने अस्पताल में तीन घंटे का समय बिताया। इस मौके पर एसआईसी डॉ.सुनीता कुमार समेत कई डॉक्टर्स मौजूद रहे।
एडिशनल सीएमओ का इंस्पेक्शन जंगल कौडि़या स्वास्थ्य केंद्र का एडिशनल सीएमओ डॉ। नंद कुमार ने इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन के दौरान पहले इंसेफेलाइटिस ट्रिटमेंट सेंटर, दवाओं की उपलब्धता और जननी सुरक्षा योजना के तहत बनाए गए पेशेंट्स के वार्ड को जांचा-परखा। सभी जगहों पर व्यवस्थाए ठीक मिली। मौके पर डॉक्टर्स और हेल्थ एंप्लाइज मौजूद रहे। उन्होंने प्रभारी डॉ। लाल देव को छोटी-मोटी कमियों को दूर करने की सलाह दी।