वासेपुरिया गॉगल्स संग छा गई हुमा
- सेल्फी लेने के लिए मची रही होड़, स्टेज पर ही लगाए छक्के
- सभी सवालों से बचती नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस GORAKHPUR: 'ओ वुमनिया ओ ओ वुमनिया' गैंग्स और वासेपुर मूवी का यह सांग जब भी सुनाई देता है तो रफ-टफ और बिंदास अदाकारा हुमा कुरैशी की शक्ल जहन में सामने आती है। बड़े परदों की रौनक बिखेरने वाली यह बॉलीवुड एक्ट्रेस शनिवार को गोरखपुर में थी। बिंदास वासेपुरिया गॉगल्स और जींस टॉप में जैसे ही हुमा ने एंट्री की, उसकी एक झलक पाने के लिए गोरखपुराइट्स का हुजूम उमड़ पड़ा। क्या छोटा क्या बड़ा, हर उम्र के लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस की को एक बार देखने के लिए बेताब नजर आए। मैच चलने के बाद सभी दर्शकों की निगाह सिर्फ एक्ट्रेस पर थी। सेल्फी लेने की मची होड़जैसे ही हुमा रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दाखिल हुई, कार से उतरने के साथ ही सेल्फी लेने की होड़ सी लग गई। इस दौरान सिटी की रिनाउंड पर्सनालिटीज के साथ बिजनेसमैन भी हुमा संग सेल्फी लेते नजर आए। इतना ही नहीं हुमा ने स्टेज के साथ ही मैदान में दर्शकों के बीच जाकर भी सेल्फी ली।
स्टेज से ही खेला क्रिकेटस्टेडियम में क्रिकेट फाइनल में पहुंची हुमा ने स्टेज से ही चौके-छक्के लगाए। स्टेज पर उन्होंने बैट और बॉल मंगवाकर स्टेज के दोनों ओर दर्शकों के बीच छक्के मारे।
मीडिया के सवालों से बचती रहीं हुमा से जब मीडिया ने इस समय देश में चल रहे हॉट टॉपिक्स पर उनकी राय जानने की कोशिश की, तो वो सभी सवालों से बचती नजर आई। कहा कि मैं यहां गेम और आपके लिए आई हूं। वह नेशनल मुद्दे हैं, इन पर नो कमेंट। नेतागिरी करने पहुंचे, तो खाई लाठियां मैच के दौरान स्टेडियम में यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष अमन यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। स्टेडियम में स्विमिंग पूल की ओर से एंट्री कर नारा लगाते हुए बैडमिंटन हॉल की ओर पहुंचे और वहां से मैच के दौरान ही सीधे फील्ड पर ही एंट्री कर गए। इससे क्रिकेट खेल रहे प्लेयर्स को रुकना पड़ गया। फील्ड में हुजूम देख एसपी सिटी हेमराज मीणा मातहतों के साथ फील्ड की ओर दौड़ पड़े। कहने के बाद भी जब छात्रनेता और समर्थक बाहर नहीं निकले को पुलिस को लाठी-डंडो का सहारा लेना पड़ा। पुलिसिया कार्रवाई से डरे सहमे स्टूडेंट्स के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू किया। छात्रनेता के इस रवैये की ऑर्गनाइजर्स से लेकर गेस्ट तक सभी ने निंदा की।