आखिर जागा प्रशासन
- पीपीगंज स्थित गैस एजेंसी पर एसडीएम कैम्पियरगंज ने की चेकिंग
- गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को किया जाएगा ट्रांसफर - गैस किल्लत को लेकर लगातार हो रहा था हंगामा GORAKHPUR: घरेलू गैस की किल्लत को लेकर चल रहे लगातार बवाल के बाद आईओसी ने गैस एजेंसी पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। ट्यूज्डे को पहले चरण में पीपीगंज स्थित आशीष इंडियन गैस एजेंसी पर गाज गिरी। उपभोक्ताओं से मिल रही लगातार शिकायत के बाद प्रशासनिक अफसर और आईओसी के अफसर मौके पर पहुंचे। इंटरनेट स्लो चलने के चलते वे एजेंसी के कंप्यूटर अपने साथ लेकर चले गए। ख्ख् हजार कंज्यूमर्स का होगा बंटवारापीपीगंज स्थित आशीष गैस एजेंसी में कुल ख्ख् हजार कंज्यूमर्स है। एजेंसी पर ओवरलोडेड उपभोक्ता होने के चलते आए दिन गैस किल्लत को लेकर बवाल हो रहा था। गैस की किल्लत और एजेंसी के खिलाफ आईओसी को भी लगातार शिकायत मिल रही थी। ट्यूज्डे को एसडीओ कैम्पियरगंज सुनील वर्मा और आईओसी के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे। एजेंसी के ख्ख् हजार उपभोक्ताओं में क्ख् हजार उपभोक्ताओं को अलग कर दिया गया। केवल दस हजार उपभोक्ताओं को गैस सप्लाई की जिम्मेदारी एजेंसी को सौंपी गई है।
दोनों एजेंसी में बांटा जाएगा कंज्यूमर्स कोआशीष गैस एजेंसी के ख्ख् हजार में क्ख् हजार कंज्यूमर्स को तरंग गैस एजेंसी और फरिंदा स्थित गैस एजेंसी में ट्रांसफर किया जाएगा। कंज्यूमर्स की सुविधा के अनुसार ही उनके कनेक्शन का ट्रांसफर किया जाएगा। ट्यूज्डे को प्रशासनिक और आईओसी के अफसर काफी देर तक एजेंसी के कंप्यूटर में जद्दोजहद करते रहे, लेकिन इंटर कनेक्शन जुड़ने के चलते बाद में आईओसी के अफसर एजेंसी के कंप्यूटर अपने साथ ले गए। ताकि कंज्यूमर्स को उनकी सुविधा के अनुसार एजेंसी में ट्रांसफर किया जाए सके।
आए दिन होता था विवाद पीपीगंज स्थित आशीष गैस एजेंसी में गैस किल्लत को लेकर आए दिन बवाल हो रहा था। एजेंसी के पास ओवरलोड कंज्यूमर्स के होने के चलते घरेसू गैस की सप्लाई नहीं दे पा रहे थे। आईओसी की इस कार्रवाई के साथ ही कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया गया। आईओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक चेतन पटवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर अब एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वर्जन- पीपीगंज में गैस एजेंसी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। एजेंसी के ख्ख् हजार उपभोक्ताओं में से कुछ को सिटी और कुछ को महराजगंज स्थित दो गैस एजेंसी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा ताकि कंज्यूमर्स की प्रॉब्लम को खत्म किया जा सके।चेतन पटवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक, आईओसी