- गिरफ्तारी के लिए बनी थी स्पेशल टीम

- गोला थाना के सामने लगाई थी आग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोला एरिया में बुजुर्ग को जिंदा जलाने की कोशिश के आरोपी जेल चले गए। पुलिस को चकमा देकर दोनों ने सरेंडर कर दिया। दोनों के जेल जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने दावा किया कि दबाव पड़ने पर आरोपी सरेंडर करने पहुंचे।

थाने के सामने बुजुर्ग को जिंदा जलाने की कोशिश

गोला एरिया के महुआडार निवासी शिव सहाय को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। सैटर्डे नाइट बहू के हत्याोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर वह थाने जा रहे थे। तभी आरोपियों ने घेरकर आग लगा दी। वह दौड़ते हुए थाने पहुंचे तो सिपाहियों ने आग बुझाकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। वहां हालत गंभीर बताते हुए डाक्टर्स ने पीजीआई ले जाने की सलाह दी। इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण ने स्पेशल टीम बनाई।

बहू की हत्या करने वालों पर लगा था आरोप

शिव सहाय का पड़ोसियों से भूमि विवाद चल रहा है। कहा जा रहा है कि इसी विवाद की वजह से पड़ोसियों ने उनकी बहू कविता का मर्डर कर दिया। ट्यूज्डे इवनिंग वह खेत की तरफ गई। तभी बदमाशों ने गला दबाकर मार डाला। गला रेतकर खेत में डेड बॉडी फेंककर फरार हो गए। शिव सहाय के बेटे संदीप ने मुकदमा दर्ज कराया। पट्टीदार राम सहाय, उनके बेटे वशिष्ठ उर्फ शेरू, विक्की, देवी और अखिलेश चंद उर्फ चन्नू को आरोपी बताया। वशिष्ठ, देवी और राम सहाय को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सैटर्डे नाइट शिव सहाय पर हमले के आरोप में अखिलेश उर्फ चन्नू और विक्की के खिलाफ हत्या के प्रयास, जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस को चकमा देकर अखिलेश उर्फ चन्नू और विक्की कोर्ट पहुंच गए।

बुजुर्ग को जिंदा जलाने के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। सूचना मिली है कि दोनों अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive