- गोला के पड़ौली मार्ग की घटना

- टैक्टर ड्राइवर की हत्या कर फेंकी गई थी लाश

GORAKHPUR: गोला एरिया के डेहरीभार पडौली मार्ग स्थित कचनी पुल के पास ट्रैक्टर ड्राइवर राम ईश्वर की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्‍‌नी मीरा देवी की तहरीर पर त्रिपुरारी निषाद और प्रकाश जायसवाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन घटना के चार दिन बीतने के बाद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।

गौरतलब है कि चार दिन पहले कचनी पुल के नीचे लाश मिली लाश की शिनाख्त बरहजपार माफी गांव निवासी राम ईश्वर के रूप में हुई थी। उसके जबड़े में गोली मारी गई थी। गोली जबड़े से होते हुए सिर के बाहर निकल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उधर घटना के दिन से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उनके करीब नहीं पहुंच सकी है।

दौड़ लगाने वाले लड़कों ने दी थी सूचना

25 जून की भोर में दौड़ लगाने वाले युवकों ने पुल के नीचे एक युवक की लाश देखी। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों के सहयोग से लाश की पहचान की। मृतक की पत्‍‌नी मीरा ने बताया था कि मेरे पति टैक्टर ड्राइवर थे। इन्हीं के कमाई से घर का खर्च चलता था। ट्यूज्डे की शाम को चार बजे गांव के ही दो लोगों के साथ बाइक से निकले थे। देर रात जब घर नहीं पहुंचे तो सभी परेशान हो गए और उसकी तलाश में जुटे थे। सुबह उनकी मौत की सूचना मिली थी।

Posted By: Inextlive