गोलघर से भागा, गुलरिहा में किया अरेस्ट
- पुलिस कस्टडी से भागा था हत्या के प्रयास का आरोपी नीरज
- कोर्ट से जेल जाते समय हुआ था फरार GORAKHPUR: गोलघर से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी को गुलरिहा पुलिस ने संगम चौराहे से अरेस्ट कर लिया। शनिवार सुबह पुलिस ने जैसे ही उसे दबोचा उसने फिर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मचारियों की सजगता से वह सफल नहीं हो पाया। आरोपी के खिलाफ कैंट थाना में पुलिस अभिरक्षा से भागने का मामला दर्ज है। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था। सिपाही की बाइक से कूदकर भागागुलरिहा एरिया के शिवपुर, सहबाजगंज मोहल्ला निवासी नीरज पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज था। 23 नवंबर को उसे अरेस्ट कर गुलरिहा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। न्यायिक हिरासत में लेकर कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। गुलरिहा थाना पर तैनात कांस्टेबल उदित अपनी बाइक से नीरज को जेल ले जा रहा था। गोलघर में बाइक कूदकर वह फरार हो गया। इस मामले में सिपाही ने कैंट थाना में केस दर्ज कराया। तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। शनिवार सुबह किसी ने गुलरिहा पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी। इंस्पेक्टर बीबी सिंह ने कांस्टेबल उदित, राम गोपाल, अरविंद गिरी और हरेराम यादव की टीम के साथ नीरज को दोबारा अरेस्ट कर लिया।