-विभागीय मामले की जांच कर रहे हैं संघप्रिय

GORAKHPUR: विभागीय मामलों की जांच कर रहे अधिशासी अभियंता पर हमले का आरोपी पकड़ा गया। सोमवार को कैंट पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस उसके सहयोगी को तलाश रही है। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बिजली विभाग में चल रहा विवाद

बिजली विभाग में कर्मचारियों के दो गुटों में विवाद चल रहा था। इस मामले की जांच महराजगंज जिले में तैनात अधिशासी अभियंता संघप्रिय गौतम को सौंपी गई। जांच के लिए शुक्रवार को वे गोरखपुर आए। उन्होंने मोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता कार्यालय जाकर कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली। गोला में तैनात सहायक अभियंता एसएस प्रसाद और श्यामू के साथ शाम करीब सात बजे वे कार्यालय से निकले। इस दौरान महराजगंज जिले में स्पॉट बिलिंग करने वाला ठेकेदार राजन मिश्रा बाइक पर अपने सहयोगी संग वहां पहुंचा। ठेके को लेकर उसकी अधिशासी अभियंता से कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसने पहले उन्हें थप्पड़ मारा, फिर जान से मारने की धमकी देते हुए गोली चलाई। पहली गोली मिस होने पर लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गोलियां दागते हुए वह बाइक से फरार हो गया। संघप्रिय गौतम ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी। मुकदमा दर्ज करके पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। सोमवार की शाम पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

वर्जन

आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ कर उसके सहयोगी की तलाश की जा रही है

राजीव सिंह, इंस्पेक्टर कैंट

Posted By: Inextlive