करोड़ो रुपए की ठगी कर दुबई भागने वाले आरोपी डॉ. फैजान के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को लुक आउट नोटिस जारी किया है. एक कंपनी खोलकर डॉ. फैजान लोगों को पैसे दोगुने और रिटेल शॉप खोलने का लालच देता था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कंपनी का सीएमडी बन उसने करोड़ों रुपए लोगों से जमा करवाए और फिर दुबई फरार हो गया। उसके खिलाफ मई 2023 में रामगढ़ताल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।तीन लोगों पर दर्ज है मुकदमा
जानकारी के अनुसार बुद्ध विहार निवासी राकेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि इस्टोर इंडिया एवं मेसर्स आयुर्वेदिक केयर हेल्थ रिटेल नामक कम्पनी के एजेंट अजय कुमार यादव, मुरारी मिश्रा एक दिसम्बर 2021 को उनसे मिले। उन्होंने कंपनी में 11 लाख जमा कराया। कहा कि 60 हजार प्रति माह के हिसाब से कम्पनी वापस करेगी। साथ ही जो अभिकर्ता कम्पनी का सामान बेचेगा उसे 5 प्रतिशत कमीशन भी मिलेगा। साथ ही कम्पनी जमीन खरीदकर रिटेल शॉप भी खुलवाएगी। लेकिन कम्पनी ने पैसे लेने के बाद कुछ भी नहीं किया और रुपए भी वापस नहीं दिए। पुलिस तहरीर के आधार पर अजय कुमार यादव, मुरारी मिश्रा व कम्पनी के सीएमडी डॉ। फैजान के खिलाफ केस दर्ज किया। विवेचना में पता चला कि फैजान दिल्ली में रहता है और दुबई भाग गया है। उसने भारत के कई शहरों से लोगो से करोड़ों रुपए के ठगी की है, जिसके बाद एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।

Posted By: Inextlive