- पुलिस लाइन गेट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुआ था युवक

- आधे घंटे बाद पब्लिक ने पहुंचाया डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: पुलिस लाइन गेट के सामने एक्सीडेंट में घायल एक युवक करीब आधे घंटे तक तड़पता रहा। रोड पर तड़प रहे युवक पर न तो वहां से गुजरने वाले पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी और न ही चौराहे पर तैनात कोई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। युवक की हालत देख पब्लिक से कुछ लोग आगे बढ़े और उसे रिक्शे से लाद कर इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया।

चंद कदमों पर था कंट्रोल रूम

ट्यूज्डे मार्निग 9.30 बजे पुलिस लाइन गेट के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान बसंतपुर राजघाट निवासी रणधीर यादव (30) के रूप में हुई। युवक करीब आधे घंटे तक रोड किनारे तड़पता रहा लेकिन पुलिस लाइन से निकलने वाले किसी पुलिसकर्मी की उस पर निगाह नहीं पड़ी। घायल युवक की हालत देख पब्लिक ने हिम्मत दिखाई और उसे रिक्शे में लाद कर इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर थी, जिसके चलते उसकी तरफ मदद के लिए बढ़ने वाले कदम भी ठहर जा रहे थे। हालांकि पचास कदमों की दूरी पर सीओ ऑफिस और सामने पुलिस लाइन जबकि पचास कदमों की दूरी पर महिला थाना, पुलिस कंट्रोल रूम और ट्रैफिक कार्यालय है, उसके बाद भी घायल युवक को खाकी से मदद नहीं मिली।

Posted By: Inextlive