रोडवेज की एसी बसों से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है. रेलवे की तर्ज पर गोरखपुर और कचहरी बस स्टेशन पर पूर्वांचल का पहला एसी वेटिंग हॉल बनने की कगार पर है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शासन ने 15 अगस्त के पहले वेटिंग हाल बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शासन के दिशा-निर्देश पर परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। नहीं है वेटिंग हॉलराप्तीनगर डिपो में 52 एसी जनरथ बसें संचालित हैं। गोरखपुर स्थित दोनों बस स्टेशनों से वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और दिल्ली आदि रूटों से प्रतिदिन 100 एसी बसें आवागमन करती हैं। इन बसों से होकर डेली करीब पांच हजार पैसेंजर्स सफर करते हैं, लेकिन इन पैसेंजर्स के लिए स्टेशनों पर अलग से कोई वेटिंग हाल नहीं है। परिवहन निगम के आरएम पीके तिवारी ने बताया कि गोरखपुर में एसी वेटिंग हाल नहीं हैं। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए गोरखपुर और कचहरी बस स्टेशन पर एसी वेटिंग हाल बनाया जाएगा। एसी बसों से आवागमन करने वाले पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।

Posted By: Inextlive