उफ ये गर्मी... जोरदार सेल से वेटिंग में एसी
गोरखपुर (ब्यूरो).ब्रांडेड कंपनियों के एसी बेचने वाले इलेक्ट्रानिक्स कारोबारियों का कहना है कि पैनासॉनिक, वोल्टास, एलजी और लॉयडस कंपनी के एसी की डिमांड बढ़ी है। साल 2022 में बंपर बिक्री हुई है। इससे पहले दो साल तक कोरोना से जुड़े लॉकडाउन और पाबंदियों के कारण उनकी बिक्री प्रभावित हुई थी। यही वजह है कि इस बार एसी की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी। बिक्री भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुई है। दुकानदारों का कहना है कि डिमांड और ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने से इलेक्ट्रानिक आइटम के दाम भी 8 परसेंट बढ़ गए हैं। बाजार में जिस हिसाब से एसी की डिमांड बढ़ी है। उसके मुकाबले सप्लाई नहीं मिल रही है। इलेक्ट्रानिक बाजार में इन दिनों रोजाना डेढ़ से दो करोड़ रुपए की बिक्री हो रही है। डिमांड को देखते हुए शोरूम संचालक एसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन समय पर माल नहीं मिल पा रहा है।
एक नजर में एसी के रेट - ओ जनरल 43 हजार से 1.45 लाख - वोल्टास 34 से 65 हजार - हिटैची 39 से 95 हजार
डाइकेन कैरियर 39 से 95 हजार सैमसंग 35 से 59 हजार ब्ल्यू स्टार 41 हजार मितिबुसी 45 हजार गोदरेज 32 हजार वर्लपुल 32 हजार कैल्विनेटर 31 हजार एलजी 40 से 45 हजार एसी की डिमांड बढ़ी है। कंपनियों में ग्राहक की डिमांड को देखते हुए आर्डर किए जा रहे हैं। लेकिन समय पर मॉल नहीं मिल पा रहा है। एक महीने का इंतजार करना पड़ रहा है। राजू कुमार साहनी, शॉप ऑनर
एसी को देखने से लेकर खरीदने के लिए ग्राहक दुकान पर सुबह से ही आने लगते हैं। देर शाम तक ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है। कुछ ब्रांडेड जैसे एलजी कंपनी के एसी की डिमांड ज्यादा है। इसलिए शॉर्टेज है। फिर भी किसी तहर से ग्राहक की डिमांड पूरी की जा रही है। निखिल अरोरा, शॉप ऑनर 2022 में सिटी एरिया में बिजली खपत माह बिजली डिमांड अप्रैल 103.53 मिलियन यूनिट मई 113.12 मिलियन यूनिट जून 123.42 मिलियन यूनिट