मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने ऋषभ सिंह अर्पित कसौधन अंकित मिश्रा शक्ति सिंह प्रिंस तिवारी शिवम पांडेय शुभम राव आलोक गुप्ता मयंक राय और श्रवण कुमार मिश्रा को हिरासत में ले लिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शाम के समय अर्पित कसौधन की तबियत बिगडऩे लगी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में एडमिट किया गया। एबीवीपी का आरोप है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बर्बरता की। उन्हें बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। इसी वजह से अर्पित की तबियत बिगड़ गई। अर्पित का पहले से ही इलाज चलता है। मारपीट के बाद उसकी तबियत और बिगड़ गई जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।गुआक्टा ने की लाठीचार्ज की भत्र्सना
गुआक्टा के अध्यक्ष प्रो। केडी तिवारी और महामंत्री प्रो। धीरेंद्र सिंह ने स्टूडेंट्स पर हुए लाठीचार्ज की तीव्र भत्र्सना की। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी अपने ही छात्रों से वार्ता न करके लाठी चार्ज करवा रही है। इसके साथ ही उन्होंने मनमानी फीस वृद्धि के आंदोलन का समर्थन किया और कुलपति के तानाशाही और निरंकुशता पर रोक लगाने में समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा। गुआक्टा ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी को अराजकता, निरंकुशता और तानाशाही से बचाने में हर तरह के आंदोलन का समर्थन करेगा, चाहे वह आंदोलन छात्रों का हो या अन्य सामाजिक संगठनों का हो।

Posted By: Inextlive