Gorakhpur News : एबीवीपी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, पब्लिक को बताईं डीडीयूजीयू की समस्याएं
गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर यूनिवर्सिटी में व्याप्त अनियमितता, फीस बढ़़ोतरी और स्टूडेंट्स के सस्पेंशन को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे आंदोलन में रविवार को कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की समस्याओं को लेकर सिटी के विभिन्न चौराहों पर दुकानदारों और मोहल्लों में स्टूडेंट्स को पत्रक देकर अवगत कराया। इन विषयों पर मांगा जवाब
एबीवीपी की ओर से जारी पत्रक में पीएचडी में 400 परसेंट और अन्य पाठ्यक्रमों में 200 परसेंट तक फीस वृद्धि, पेड़ों की अवैध कटाई का जिम्मेदार, एनसी हॉस्टल में पिछले एक साल से पीएसी, एग्जाम और रिजल्ट में अनियमितता के साथ ही कॉलेजों से वर्कशॉप, सेमीनार तो कभी दीक्षांत के नाम पर वसूली क्यों की जा रही है? इस संबंध में सवाल उठाए गए हैं। साथ ही हॉस्टल में मेस न चलने पर भी मेस फीस लिए जाने और शोध जमा करने का शुल्क 3200 रुपए से बढ़ाकर 10,500 रुपए करने का भी विरोध जताया गया है। साथ ही सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए से 250 रुपए करने पर भी सवाल उठाया गया है।