Gorakhpur University News : एग्जाम, रिजल्ट और पानी को लेकर एडी बिल्डिंग पर स्टूडेंट्स का 'हल्ला बोल'
गोरखपुर (ब्यूरो)।यूनिवर्सिटी पहुंचे स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा भी किया। देर दोपहर तक कुलपति से मिलने के बाद उन्होंने ज्ञापन सौंपा और अल्टीमेटम देकर वापस लौटे। स्टूडेंट्स का कहना था कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन परिषद की ओर से किए मांगों के निस्तारण में कदम नहीं उठाता है तो एबीवीपी 28 जून को यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आ रहे उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री का घेराव करेगी।एग्जाम को लेकर नाराजगी
एबीवीपी ने मंाग किया कि यूनिवर्सिटी के तमाम सारे कोर्सेज में पढ़ाई पूरी न होने के बावजूद भी उनका एग्जाम कराया जा रहा है। क्लासेज का संचालन वेल क्वालीफाइड टीचर्स ने न कराकर रिसर्च स्कॉलर्स से कराया जा रहा है, जिसको तत्काल बंद किया जाए। यूनिवर्सिटी में एग्जाम तो टाइम से हो रहे हैं लेकन पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुए। एग्जाम्स कैंसिल या पोस्टपोन होना आम बात हो गई है, जिससे स्टूडेंट्स को मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। 10 दिनों में दें डिग्री
हॉस्टल में स्वछता और प्रसाधन की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कैंपस में वाई-फाई हमेशा बंद रहता है जिसे अतिशीघ्र चालू किया जाए। आगामी सत्र में छात्रसंघ के चुनाव को समय से संपन्न कराया जाए। 10 दिनों में डिग्री उपलब्ध करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लाइब्रेरी की स्थिति बेहद खराब है उसे ठीक किया जाए। नियमों को ताख पर रखकर हो रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की जांच की जाए। प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई कदम नहीं उठाती है तो 28 जून को दीक्षांत समारोह में आ रहे उच्च शिक्षा मंत्री का घेराव किया जाएगा।एडी बिल्डिंग में नारेबाजीप्रदर्शन कि लिए सुबह 10 बजे एबीवीपी कार्यकर्ता सेंट्रल लाइब्रेरी पर इकट्ठा हुए। इसके बाद वह एडी बिल्डिंग पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने यूनिवर्सिटी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी गोरक्ष प्रांत राज्य यूनिवर्सिटी कार्य प्रमुख ऋ षभ सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी में व्याप्त घोर अनियमितताओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.इससे पहले भी तमाम ज्ञापन के माध्यम से यूनिवर्सिटी को समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन समस्याओं का निवारण नहीं हो सका है। यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही नहीं करती है तो स्टूडेंट्स उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इसका जिम्मेदार यूनिवर्सिटी प्रशासन होगा। 'बहारों फूल बरसाओ, हमारे कुलपति आए हैं'
वीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से मिलने जब वीसी प्रो। राजेश सिंह निकले तो स्टूडेंट्स उनके स्वागत में गीत गाने लगे 'बहारों फूल बरसाओ, हमारे कुलपति आए हैं'। इसपर वीसी भी मुस्कुराने लगे। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर ज्ञापन लिया। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।