गोरक्ष प्रांत एक दिवसीय प्रवास पर आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में छात्रों से शिक्षा संबंधी विषयों पर संवाद किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कार्यक्रम में गोरखपुर यूनिवर्सिटी, एमएमएमयूटी, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी, महाराजा सुहेलदेव स्टेट यूनिवर्सिटी आजमगढ़ सहित गोरक्ष प्रांत के सभी 17 सांगठनिक जिलों के स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। आशीष चौहान ने कहा कि एबीवीपी शैक्षिक परिवार की संकल्पना में विश्वास करती है और देश में शिक्षा के सुधार के लिए परिसरों में कार्य रही है। हमें अपने शैक्षिक परिसरों में सकारात्मक चर्चाओं से परिवर्तन लाने की ओर प्रयास करने होंगे। आज पर्यावरण संबंधी जो समस्याएं हैं उनके निदान के लिए हम युवाओं को अपने स्तर से प्रयास करना होगा जिससे आगे आने वाली पीढिय़ों का अस्तित्व सुखद हो।आंदोलनों का किया नेतृत्व
गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष प्रो। सुषमा पांडेय ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। इसी के फलस्वरूप परिषद की गतिविधियां निरंतर, क्रमबद्ध, सार्थक सिद्ध हुई हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो। उमा श्रीवास्तव, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, प्रांत मंत्री सौरभ गौंड, प्रांत मीडिया संयोजक अनुराग मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive