Gorakhpur News : एबीवीपी ने मनाया 75वां स्थापना दिवस, ऑर्गनाइज किए स्पोट्र्स कॉम्प्टीशन
गोरखपुर (ब्यूरो)।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्रवास पर आए एबीवीपी के अखिल भारतीय राज्य यूनिवर्सिटी कार्य प्रमुख अंकित शुक्ला ने यूनिवर्सिटी इकाई की ओर से आयोजित फुटबॉल कॉम्प्टीशन के उद्घाटन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ गौतम बुद्ध छात्रावास में रिसर्च स्कॉलर्स के साथ विभिन्न सम सामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि एबीवीपी ने अपनी 75 वर्षों की यात्रा के दौरान राष्ट्रहित में विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। प्रांत राज्य यूनिवर्सिटी कार्य प्रमुख ऋ षभ सिंह ने कहा कि एबीवीपी ने इन 75 वर्षों में सेवा, संस्कार तथा संघर्ष के मुद्दों पर अपनी गतिवधियां चलाई हैं। स्वामी विवेकानंद हॉस्टल विनर
स्थापना दिवस पर स्वामी विवेकानंद हॉस्टल पर वालीबॉल कॉम्प्टीशन आयोजित हुआ। इसमें स्वामी विवेकानंद हॉस्टल की टीम विनर और केएनवीएच टीम रनर अप रही। विजेता टीम के कप्तान सत्येंद्र कुमार यादव सहित पूरी टीम ने उत्साह पूर्वक जश्न मनाया। वहीं, फुटबॉल कॉम्प्टीशन में एसपी क्लब ने जेएस स्पोर्टिंग क्लब को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विभिन्न चौराहों पर की साफ-सफाई
एबीवीपी गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर के विभिन्न चौराहों पर लगी प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्सिटी इकाई मंत्री चंद्रपाल यादव ने किया। इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, पीयूष मिश्रा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संजीव त्रिपाठी, प्रांत मंत्री सौरभ गौड़, अभिजित शर्मा, अर्पित कसौधन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।