Gorakhpur News : लोकतांत्रिक प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय : हरिदेव
गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरक्ष प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि यूनिवर्सिटी में विभत्सता की सारी हदें पार हो गई। लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और यूनिवर्सिटी के आम स्टूडेंट्स पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज करने की घटना बेहद ही निंदनीय है। उन्होंने बताया कि फीस वृद्धि, विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता, एबीवीपी कार्यकर्ताओं के निलंबन और प्रवेश वर्जित संबंधी आदेशों के विरोध में हो रहे आंदोलन आगे भी जारी रहेंगे। एबीवीपी अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और झूठे मुकदमों के बाद भी छात्र हितों की लड़ाई रखेगी। छात्र विरोधी कुलपति प्रो। राजेश सिंह के कारनामों को एबीवीपी समाज के समक्ष प्रस्तुत भी करेगी।समर्थन से मिल रही मजबूती
प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि लाठीचार्ज के विरोध में दलीय बंधनों को तोड़कर छात्रशक्ति को मिल रहे समर्थन में अभाविप परिवार धन्यवाद व्यक्त करती है। उन्होंने अधिवक्ता परिषद, शिक्षक संघ गुआक्टा एवं अन्य संगठनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अभाविप छात्र हितों की लड़ाई जारी रखेगी। इससे आंदोलन को मजबूती मिलेगी।