- चौरीचौरा एरिया की घटना, शाम को हुई थी लापता

- करमहां ढाला के पास रेलवे लाइन किनारे मिली डेड बॉडी

GORAKHPUR: चौरीचौरा एरिया के करमहां ढाला के पास थर्सडे मार्निग किशोरी की डेड बॉडी मिली। रेलवे ट्रैक की तरफ नेचुरल कॉल पर गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। किशोरी की पहचान केवलाचक निवासी जय सिंह की बेटी रीतम के रूप में हुई। वेंस्डे इवनिंग वह अचानक घर से लापता हो गई थी। घरवालों ने मोहल्ले के एक युवक के खिलाफ हत्या की आशंका जताई। एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बीए थर्ड ईयर की छात्रा थी रीतम

केवलाचक निवासी जय सिंह की बेटी रीतम फुटहवाईनार स्थित जमुना प्रसाद महाविद्यालय की स्टूडेंट थी। घरवालों ने पुलिस को बताया कि बीए थर्ड ईयर की स्टूडेंट वेंस्डे इवनिंग अचानक लापता हो गई। रात में उसके घर न लौटने पर पुलिस को सूचना दी गई। रात में घरवालों ने पास पड़ोस में उसकी तलाश भी की। सुबह रेलवे ट्रैक किनारे डेड बॉडी मिली।

गंभीर चोट से सिर टूटा, कपड़े अस्त व्यस्त

किशोरी के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसके कपडे़ भी अस्त व्यस्त हो गए थे। पुलिस का कहना है कि ट्रेन के अगले हिस्से से चोट लगने से उसका सिर टूट गया। लेकिन किशोरी के फैमिली मेंबर्स ने उसकी हत्या करके डेड बॉडी फेंकने का आरोप लगाया। मोहल्ले के निरजंन के खिलाफ मर्डर और मर्डर के बाद डेड बॉडी छिपाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया। किशोरी के फैमिली मेंबर्स ने कहा कि निरंजन की लगातार किशोरी से बात होती थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

किशोरी की हत्या हुई या उसने सुसाइड किया। इसकी जांच की जा रही है। मामले की असलियत सामने लाने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की जाएगी।

श्यामलाल यादव, एसओ चौरीचौरा

Posted By: Inextlive