- लापता महिला के पति ने की है शिकायत

- बांसगांव सर्किल के एक थाने में हैं तैनात

GORAKHPUR: बांसगांव सर्किल के एक थाने में तैनात दारोगा का इश्क महकमे को भारी पड़ रहा है। दारोगा की शिकायत सामने आने पर पूरा महकमा पागल हो गया है। महिला की तलाश में पुलिस मारी-मारी फिर रही है। अफसरों ने मामले की जांच का निर्देश दिया है। दारोगा की महिला से पुरानी दोस्ती है। इसके पहले भी दारोगाओं की हरकतों से विभाग की किरकिरी हो चुकी है।

पति के साथ चौराहे पर गई, लापता हो गई महिला

बांसगांव सर्किल में तैनात एक दारोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। गोला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्‍‌नी को गायब करने की शिकायत की है। उसने पुलिस अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि क्म् जनवरी की दोपहर दो बजे उसकी पत्‍‌नी भर्रोह चौराहे तक गई। वहां से वह जीप में बैठकर बड़हलगंज चली गई। वह जरूरी काम करने की बात कहकर गई, लेकिन तभी से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।

तैनाती के दौरान हुई दोस्ती, बनी गले की फांस

शिकायतकर्ता ने कहा है कि इसके पहले दारोगा की तैनानी गोला में थी। एक मामले में उसकी पत्‍‌नी से दारोगा की जान पहचान हो गई। बाद में दारोगा अपने साथ उसको गश्त पर ले जाने लगे। पूछने पर कहने लगे कि नौकरी दिलाने का काम मिला है। इसलिए दबिश पर ले जाकर ट्रेनिंग दिलाते हैं। गोला से दूसरी जगह तबादले के बाद भी दारोगा महिला को बुलाते रहे। ट्रेनिंग पूरी होने के बहाने घुमाते रहे। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि दारोगा को महिला से इश्क हो गया। इसलिए वह अक्सर महिला को बुलाते रहे। तैनाती के दौरान हुई दोस्ती अब दारोगा के गले की फंसे बनने लगी है।

इसके पहले भी चर्चाओं में रहे जिले के दारोगा

केस एक : जिले में यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पहले भी दारोगाओं की करतूत से महकमा काफी बदनामी झेल चुका है। दारोगाओं की करतूत पर अफसरों को भी मुंह छिपाना पड़ता है। करीब पांच साल पहले झंगहा में तैनात रहे एक दारोगा खूब चर्चा में रहे। एरिया की एक महिला अपनी फरियाद लेकर थाने पर पहुंची। फरियाद सुनने के बहाने दारोगा का महिला के घर आना जाना शुरू हो गया। इसके बाद मामला बिगड़ गया। प्रेम संबंधों की बात सामने आने पर अफसरों ने जांच कराई। सिद्धार्थनगर में तैनाती के बाद भी वह महिला और उसकी बेटी के संपर्क में रहे। महिला की बेटी से अपने बेटे की शादी करा दी। इस मामले में शिकायत होने पर मुकदमा दर्ज हुआ।

केस दो : करीब एक साल पहले गोरखनाथ थाना में तैनात रहे एक दारोगा भी फंस गए। उनके साथ एक सिपाही पर भी आरोप लगे। एक महिला के संपर्क में रहने वाले दारोगा पर युवती के साथ रेप का आरोप लगा। इस मामले में दारोगा और उनके सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। बाद में पूरे महकमे ने किसी तरह से इस प्रकरण को सुलझाया। दारोगा और कांस्टेबल को गोरखनाथ थाने से हटा दिया गया। समझौते के बाद किसी तरह से बात बन सकी। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह की बातें सामने आती रहती हैं। कई बार पुलिस ऐसे मामलों को पचा जाती है। बात न बनने पर रेप के आरोप में मुकदमे भी दर्ज किए जाते हैं।

Posted By: Inextlive