लापरवाही में खाक होने से बची मोटर एजेंसी
- छह दमकल की गाडि़यों ने डेढ़ घंटे में किया काबू
- दो माह के भीतर तीसरी बड़ी घटना से हिल उठे लोग GORAKHPUR: बेलीपार एरिया के नौसढ़ में महिद्रा की मोटर एजेंसी में अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ। आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका। एजेंसी के कर्मचारियों ने शार्ट सर्किट से घटना की आशंका जताई। दो माह के भीतर अगलगी की तीसरी बड़ी घटना हुई। इससे सुरक्षा के मानक को लेकर भी सवाल खड़े हो गए। अचानक उठा धुआ, सूचना पहुंचने के पहले भड़की आगनौसढ़ में प्रीतपाल सिंह की सरदार मोटर्स नाम से महेंद्रा की एजेंसी है। एजेंसी के शोरूम में फर्स्ट फ्लोर पर स्टोर बनाया गया है। ट्यूज्डे मार्निग करीब साढ़े नौ बजे टायर और मोबिल के स्टोर से धुआ उठने लगे। वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना एजेंसी के जिम्मेदार अफसरों को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी गई। अचानक धुंआ उठने पर आग भड़क गई। मोटर एजेंसी में आग लगने की सूचना दमकल की छह गाडि़यां पहुंच गई। शीशा तोड़कर फायर कर्मचारियों ने आग को काबू किया। करीब डेढ़ घंटे के बाद लपटे शांत हुई। आग बुझने के बाद पता लगा कि एजेंसी में वाटर हाइड्रेंट भी लगा है।
दो माह के भीतर तीन बड़ी घटनाओं से खुली लापरवाही की पोल
सिटी में अगलगी की बड़ी घटनाएं सुरक्षा के मानक की पोल खोल रही हैं। हार्वट बंधा पर जनरल मर्चेँट के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। आग में फंसने से ऑनर के बेटे की झुलसकर मौत हो गई। इसके बाद माया बाजार में कपड़ों के शोरूम और गोदाम में आग लगी। अगलगी में फ्0 लाख रुपए से अधिक का माल जल गया। बचेखुचे कपड़ों को औनेपौने दामों पर बेचना पड़ा। तीसरी घटना ट्यूज्डे मार्निग नौसढ़ में महेद्रा एजेंसी में हुई। मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि लापरवाही से घटनाएं हो रही हैं।