दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 28 जून को आयोजित होने वाले 41 वे दीक्षांत समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों की वीसी प्रो. राजेश सिंह ने प्रशासनिक भवन में समीक्षा की.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस की उपलब्धि को दर्शाती स्थायी सेल्फी प्वाइंट बनाने पर भी चर्चा की गई। सेल्फी प्वाइंट पर मेडल विनर्स और डिग्रीहोल्डर्स अपनी सेल्फी ले सकेंगे। इसके निर्माण के लिए ललित कला तथा संगीत संकायाध्यक्ष प्रो। उषा सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किया गया। लोगो के लिए 25 तक एंट्रीकार्यक्रम में सभी मेडल के स्पॉन्सर्स, मेडल विनर्स के पेरेंट्स और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। सभी कॉलेजों और ऑनलाइन जुडऩे वाले लोगों को वेबलिंक भेजा जाएगा। लोगो कमेटी की ओर से लोगो कॉम्प्टीशन ऑगर्नाइज किया जा रहा है जिसके लिए 25 जून तक एंट्री ली जाएगी। बैठक में सभी डीन, एचओडी, दीक्षा समितियों के समन्वयक के साथ ही रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद, फाइनेंस ऑफिसर संत प्रकाश सिंह, एग्जामिनेशन कंट्रोलर राकेश कुमार ने हिस्सा लिया।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। योगेंद्र होंगे चीफ गेस्ट
41वें दीक्षा समारोह के चीफ गेस्ट उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। योगेंद्र उपाध्याय होंगे। चीफ गेस्ट का नाम यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को तय कर लिया और इसे लेकर उनकी और राजभवन की सहमति भी प्राप्त कर ली। शनिवार को होने वाली विद्या परिषद व कार्य परिषद की बैठक के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन चीफ गेस्ट के नाम की औपचारिक घोषणा करेगा। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की समारोह में उपस्थिति को लेकर संशय बना हुआ है। वह ऑनलाइन मोड में भी दीक्षा समारोह में शामिल हो सकती हैं।

Posted By: Inextlive