बेटा नहीं मिला तो कर लूंगी आत्मदाह
- चौरीचौरा एरिया के सोनबरसा से हुआ बालक का अपहरण
- दबंग का नाम आने से पुलिस नहीं कर रही प्रभावी कार्रवाई GORAKHPUR: तीन साल पहले अपहृत बेटे की बरामदगी न होने पर मां ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। मंडे को महिला ने प्रशासनिक अफसरों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। आरोपी को बचाने के लिए एक पार्षद का पुलिस पर भारी दबाव है। क्राइम ब्रांच में मामला पेंडिंग होने के बावजूद कोई पूछताछ नहीं की जा रही है। महिला ने चेताया है कि ख्0 फरवरी तक उनका बेटा बरामद नहीं हुआ तो ख्क् फरवरी को कलेक्ट्रेट कैंपस में जान दे देंगी। अचानक लापता हो गया था राहुलचौरीचौरा एरिया के सोनबरसा निवासी गजेंद्र प्रताप सिंह के दो बेटों में बड़े राहुल उर्फ विश्वजीत ख्क् अप्रैल ख्0क्ख् को लापता हो गया। फैमिली मेंबर्स ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि उसका अपहरण कर लिया गया है। इसमें एक प्रधान और उसके सहयोगियों का नाम सामने आया। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। विवेचना में लापरवाही की वजह से बालक की बरामदगी नहीं हो सकी।
क्राइम ब्रांच में चल रही विवेचना, पार्षद बना रहे दबावअपहृत बेटे की तलाश में महिला ने दिन रात एक कर दिया। जिला पुलिस से लेकर डीजीपी मुख्यालय तक के चक्कर लगाती रही। कोर्ट की शरण में गई तो कार्रवाई का आदेश हुआ लेकिन इस मामले में जांच अधिकारियों ने रुचि नहीं दिखाई। आरोप है कि हर जांच अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में लगा रहा। काफी प्रयास के बाद इसकी जांच क्राइम ब्रांच में शिफ्ट कर दी गई। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया। एक पार्षद की पैरवी आने के बाद मामला शांत पड़ गया। महिला का कहना है कि यदि ठीक ढंग से पूछताछ हो जाए तो उनका बेटा बरामद हो जाएगा।