जिले में कोरोना के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को नौ नए संक्रमित मिले हैं. इसमें से सात पुरुष व दो महिलाएं हैं. संक्रमितों में से पांच शहरी क्षेत्र के निवासी हैं. जबकि चार ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शुक्रवार को जारी रिपोर्ट तारामंडल और सिविल लाइंस क्षेत्र में दो-दो संक्रमित मिले हैं। बिछिया में भी इस बार एक संक्रमित मिला है। पिपराइच क्षेत्र में संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है। यहां शुक्रवार को तीन नए संक्रमण मिले हैं। भटहट में भी एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 42 हो गइ्र्र है। कोविड जांच के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ। एके सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे सीएमओ
इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का शुक्रवार को सीएमओ ने डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने निरीक्षण किया। यहां सीएमओ ने निर्देशित किया कि संक्रमित मिले मरीजों के कम से कम 30 संपर्कियों की जांच कराएं। कमांड सेंटर की प्रभारी सुनीता पटेल से अब तक किए गए कार्यो की जानकारी ली। सीएमओ ने कमांड सेंटर का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। हेल्पलाइन नंबर 0551-2202205, 9532041882, 9532797104 पर फोन या व्हाट्सएप से संपर्क किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive