गुलरिहा में साढ़े सात सौ ग्राम सोना लूटा
- गुलरिहा के शिवपुर सहबाजगंज की घटना
- बाइक सवार चार बदमाशों ने की वारदात GORAKHPUR: शहर में शनिवार की रात दो घंटे के भीतर बदमाशों ने तीन जगहों पर वारदात की। गुलरिहा एरिया के शिवपुर सहबाजगंज में ज्वेलर का साढ़े सात सौ ग्राम सोना लूटकर बदमाश फरार हो गए। कैंट एरिया के छात्रसंघ चौराहे पर रिक्शा सवार दंपति से बैग छीन लिया। शाहपुर एारिया के सैनिक कुंज में कोचिंग से लौट रही छात्रा का मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए। दो घंटे के भीतर तीन घटनाओं से पुलिस हांफ गई। एसपी सिटी और क्राइम ब्रांच के सीओ ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। दुकान के भीतर से उठा ले गए झोलाशिवपुर-सहबाजगंज निवासी राजीव रंजन उर्फ पप्पू बाबू की एसपी ज्वेलर्स नाम से सेना भवन के पास दुकान है। रोजाना दुकान बंद करके राजीव रंजन झोले में सोने-चांदी के गहने लेकर घर चले जाते हैं। शनिवार की रात करीब नौ बजे दुकान का कामकाज खत्म करके उन्होंने झोले में कीमती सामान भर लिया। दुकान के कोने में झोला टांगकर झाड़ृ लेने चले गए। लौटकर आए तो मौके पर झोला नहीं मिला। दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए।
पहले से मौजूद थे बदमाशबदमाशों के भागने पर ज्वेलर ने शोर मचाया। आसपास के लोग भी जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ज्वेलर ने बताया कि बैग में करीब साढ़े सात सौ ग्राम सोना था। गुलरिहा और शाहपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ज्वेलर से बातचीत में सामने आया कि दुकान के सामने एक क्लीनिक है। वहां करीब आधा घंटा पहले से चार युवक खड़े थे। ऐसा लग रहा था कि वह लोग दुकान बंद होने का इंतजार कर रहे थे। उन्हीं युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। लूट की सूचना पर ज्वेलर के परिजन भी दुकान पर पहुंच गए। भारी मात्रा में गहने लूटे जाने से पूरा परिवार दहाड़ मारकर रो पड़ा। परिवार के लोगों ने बताया कि पांच साल पुरानी दुकान में इसके पहले रत्ती भर सामान नहीं गायब हुआ।
कैंट एरिया में महिला का बैग लूटाशनिवार की रात साढ़े नौ बजे बदमाशों ने छात्रसंघ चौराहे पर वारदात की। रिक्शा सवार महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। महिला अपने पति और बेटी के साथ रिक्शे से रेलवे स्टेशन जा रही थीं। बदमाशों से बैग बचाने के चक्कर में महिला रिक्शे से गिर पड़ीं जिससे उनको मामूली चोटें लगी। पडरौना निवासी अधिवक्ता प्रशांत मिश्र परिवार के साथ इलाहाबाद जा रहे थे। उधर, शाहपुर एरिया के सैनिक कुंज में कोचिंग से लौट रही छात्रा का मोबाइल फोन लूटकर बदमाश फरार हो गए। छात्रा की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है।