कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब घटने लगी है जहां पॉजिटिव केस का आंकड़ा नीचे आ रहा है वहीं स्वस्थ्य होने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती पश्चिमी चंपारण की एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है. संक्रमितों में दो डॉक्टर समेत तीन मासूम शामिल हैं. राहत की बात यह है कि 236 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या 922 पहुंच गई है. मंगलवार को 116 कोरोना मरीज मिले थे.


गोरखपुर ब्यूरो। हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट अस्पताल के एक-एक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के दो छात्र, फातिमा हॉस्पिटल में दो लोग संक्रमित मिले हैैं। इनके अलावा राप्ती नगर में चार वर्ष का एक मासूम, कौड़ीराम में सात वर्ष का एक बालक और पिपराइच में एक तीन वर्ष का बच्चा भी पॉजिटिव मिला है। वहीं, राप्ती नगर में एक ही परिवार के तीन लोग, इसमें एक 14 वर्ष का किशोर, भटहट में एक ही परिवार के तीन लोग, पिपराइच में एक ही परिवार के दो लोग, कौड़ीराम में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक 66,040 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 64,262 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 856 की मौत हो चुकी है।5263 संक्रमितों की हुई जांच


कोरोना जांच की रफ्तार पहले की तुलना में थोड़ी कम हो गई है। पहले जहां सात हजार के आसपास सैंपलों की जांच होती थी। अब वहीं, यह संख्या पांच हजार के आसपास सिमट

गई है। बुधवार को 5263 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें 2615 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए थे। जबकि, 2648 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गई है।

Posted By: Inextlive