'बिजली' ने छीनी 70 गांव की रोशनी
- आकाशीय बिजली गिरने से जल गया था अहिरौली बिजली उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर
- जले ट्रांसफार्मर को बदलने में लगी है विभाग की टीम JHUMILA BAZAR: गोला ब्लाक में अहिरौली विकास खंड स्थित बिजली उपकेन्द्र में लगा पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार को बारिश के दौरान गिरी बिजली से जल गया। जिससे इस उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र के करीब 70 गांवों की बिजली गुल हो गई। मंगलवार से बिजली ने आने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए बिजली विभाग की टीम अहिरौली उपकेंद्र पहुंच गई थी। पकड़ में नहीं आ रहा था फाल्टबारिश के दौरान अचानक अहिरौली बिजली उपकेंद्र से लाइट चली गई। उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी बिजली जाने का कारण नहीं समझ पाए। फाल्ट पकड़ में न आने के कारण विभाग को गोरखपुर से टीम भेजना पड़ा। बुधवार को बिजली विभाग की टीम में आए एई मीटर टेस्टिंग एलसी राम, जेई टेस्ट राजाराम विस्वकर्मा, जेई शिवम चौधरी, हरिनाथ, टीजी। बिजली रामू वर्मा ने ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की। जिससे पता चला ट्रांसफार्मर जल चूका है।
तीन से चार दिन तक लगेंगेउपकेन्द्र के एसडीओ अजय कुमार ने बताया की उपकेंद्र की बिजली ठीक होने में काफी समय लगेगा। जिस पर क्षेत्र के धरणीधर दुबे, पवन सिंह, अजय जायवाल, अमरनाथ यादव, दयानंद भारती आदि ने वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की। जिसपर एसडीओ ने कहा कि लोड़ अधिक होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकती है। तीन चार के अंदर ट्रांसफार्मर ठीक करा दिया जाएगा।
हफ्तेभर से खेत में गिरा है तार कैम्पियरगंज बिजली उपकेन्द्र से हो रही अनियमित बिजली कटौती से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। वहीं क्षेत्र में हो रहे फाल्ट को ठीक करने में विभाग को कई दिन लग जा रहे हैं। आलम यह है कि कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र से गोरखपुर सोनौली मार्ग पर कई सप्ताह से बीच सड़क पर बिजली का नंगा तार गिरा हुआ है। जिससे उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पास के यादव टोले के लोगो का कहना है कि प्रति दिन नंगे तार को लांघ कर जाना आना पड़ रहा है। कई सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तार हटाया नहीं गया। इस सम्बन्ध में अवर अभियन्ता बख्तियार अहमद ने बताया कि जल्द ही तारों को ठीक कर दिया जाएगा।