Gorakhpur News : नेवर पेड कैटेगरी, 7.57 लाख बिजली कंज्यूमर्स पर 400 करोड़ रुपए बकाया
गोरखपुर (ब्यूरो)। इनपर करीब 400 करोड़ रुपए का बिजली बकाया है। ये बिना बिल पेमेंट किए ही भरपूर बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब पॉवर कॉरपोरेशन ने जोन के इन कंज्यूमर्स की लिस्ट भेजकर वसूली करने को कहा है। एमडी के निर्देश पर बिजली अभियंता इन बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी में जुट गए हैं। अगले सप्ताह से जोन के सभी वितरण खंडों में अभियान चलाने जा रहा है। बिजली अभियंताओं का कहना है कि नेवर पेड (कभी भी बिल पेमेंट नहीं करने वाले) श्रेणी में कंज्यूमर्स की संख्या अधिक दिख रही है। नहीं जारी किया बिल
जिम्मेदारों की मानें तो इसकी मुख्य वजह यह है कि अभियंताओं ने कनेक्शन जारी करने के बाद बिल जारी नहीं किया। अब सिस्टम पर लंबित कनेक्शनों की संख्या बढऩे लगी तो अभियंताओं ने आनन-फानन में सिस्टम में बिल बनाया। वह बिल कंज्यूमर्स को नहीं मिला। शहरी एरिया में नेवर पेड की संख्या काफी कम है, लेकिन ग्रामीण एरिया में ऐसे कंज्यूमर्स की संख्या अधिक है। अभियान चलाकर ऐसे कंज्यूमर्स को प्रोत्साहित कर उनसे बकाए का पेमेंट कराया गया है। एमडी यूपीपीसीएल के निर्देश पर मुख्य अभियंता ने सभी मंडलों को जिम्मेदारों को पत्र भेजकर नेवर पेड सूची में चिन्हित कनेक्शनों पर राजस्व वसूली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। अब सभी मंडलों के बिजली अभियंता अपने-अपने एरिया में अगले सप्ताह से अभियान चलाने की तैयारी में लगे हैं। नेवर पेड श्रेणी के करीब 7.57 लाख कंज्यूमर्स से वसूली हर हाल में सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी मंडलों के अधीक्षण अभियंताओं को दिए गए हैं। वे अभियान चलाने में जुटे हैं। अगले सप्ताह अभियान को ओर तेज किया जाएगा। पावर कारपोरेशन ने नेवर पेड श्रेणी को खत्म करने का निर्देश दिया है। - ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर