गोरखपुराइट्स में डिजिटल पेमेंट का क्रेज बढऩे लगा है. जून में 60 हजार कंज्यूमर्स ने ऑनलाइन बिजली बिल भरा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पेमेंट में सुविधा हो रही है। इसमें सबसे अधिक स्मार्ट मीटर धारक रहे। काउंटर पर लाइन से बचने के लिए इलेक्ट्रानिक मीटर धारक कुछ कंज्यूमर्स ने भी ऑनलाइन बिल पेमेंट की ओर रुख किया है। वहीं, ऑफलाइन की संख्या में गिरावट आ रही है। मोबाइल पर मैसेज जाने के बाद पेमेंट में हो रही सुविधा


स्मार्ट मीटर के बिल का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद अधिकतर कंज्यूमर सुविधा के लिए ऑनलाइन ही पेमेंट कर रहे हैं। जून में 60 हजार कंज्यूमर्स ने 23.67 करोड़ रुपए का बिल पेमेंट किया है। बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि स्मार्ट मीटर से बनने वाले अधिकतर बिल जांच में सही पाए जाते हैं। इलेक्ट्रानिक मीटर में कुछ समस्या आती है। मीटर रीडर्स को बिल बनाने की जिम्मेदारी दी जाती है, लेकिन अधिकतर मामलों में मीटर रीडर बिना कंज्यूमर के यहां गए ही बिल बना देते हैं। डिवीजन ऑफलाइन कंज्यूमर ऑनलाइन कंज्यूमर ऑनलाइन पेमेंट प्रथम 17,601 12,814 7,07,90,782.87

सेकेंड 21,020 17,827 5,49,88,159.11थर्ड 8152 13,476 3,96,39,429.73फोर्थ 11,182 15,364 5,13,76,651.96कुल 57,955 59,411 23,67,95,023.7 ऑनलाइन बिल जमा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे कंज्यूमर्स को काफी सुविधा हुई है। बिल जमा करने के लिए उन्हें बिजली बिल काउंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करने वालों में इंट्रेस्ट होने की वजह से अब ऑफलाइन बिजली बिल जमा करने वालों की संख्या में गिरावट आ रही है। ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive