कोरोना के केस मिलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को जिले में छह लोग संक्रमित मिले. इसमें से तीन चरगांवा पीएचसी और इतने ही भटहट सीएचसी में संक्रमित पाए गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।राहत की बात यह है कि 16 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। मंगलवार को भटहट सीएचसी पर 62 मरीजों की कोरोना जांच एंटीजन किट से की गई। जिसमें एक टीचर, पे्रग्नेंट लेडी व प्रशिक्षण के तौर पर सीएचसी का एक फार्मासिस्ट कोविड पॉजिटिव मिले हैं। भटहट में तीन संक्रमिततीन संक्रमितों के मिलने के बाद से भटहट में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मंगलवार को असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार पांडेय ने जांच कराई। इसमें भटहट निवासी एक टीचर, क्षेत्र के करमौरा की एक प्रेग्नेंट लेडी के साथ ही सीएचसी पर फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग कर रहे जमुनिया के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि तीनों संक्रमितों को सर्दी, जुकाम व बुखार के साथ ही शरीर में दर्द की समस्या थी। पीएचसी पर तीन संक्रमित
वहीं मंगलवार को चरगांवा पीएचसी पर भी तीन कोरोना संक्रमित मिले। तीनों युवक हैं। उनकी उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है। तीनों युवक पीएचसी के आसपास के कालोनियों के निवासी हैं। इसकी तस्दीक कोविड जांच के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ। एके सिंह ने की। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 16 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं। पहली लहर से अब तक 68 हजार 507 लोग संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

Posted By: Inextlive