तीन डॉक्टर, दो बच्चे समेत 52 लोग हुए कोरोना संक्रमित
गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में 10 नंबर बोरिंग के निकट रहने वाले एक उद्योगपति, एम्स के डॉक्टर और उनकी पत्नी और तीन साल का मासूम समेत चार अन्य कर्मी, रेलवे अस्पताल के दो डॉक्टर और 12 कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के दो कर्मी समेत परिवार के दो सदस्य, रेलवे कॉलोनी के 17 साल के दो किशोर, सिविल लाइंस के एक ही परिवार के दो लोग, तारामंडल सिद्धार्थ इनक्लेव के दो, राप्ती नगर फेज वन के एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। 51 सिटी के रहने वालेसीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि संक्रमितों में 51 गोरखपुर शहर के रहने वाले हैं। जबकि एक संक्रमित केवल ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है। इन संक्रमितों के मिलने के
बाद से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या पहली और दूसरी लहर मिलाकर 59531 हो गई है। इसमें 58592 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 848 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 91 पहुंच गया है। अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।