गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा क्षेत्र में स्थापित फूड प्रोसेङ्क्षसग यूनिटों को सरकार की ओर से एक करोड़ 78 लाख 13 हजार रुपए का अनुदान दिया गया है. इस अनुदान से उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्यमियों को अनुदान राशि का चेक दिया। अन्य उद्यमियों को करेंगे प्रोत्साहितउत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण नीति 2017 के अंतर्गत गीडा में इकाई लगाने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलने से और भी उद्यमी इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इन यूनिटों को मिला अनुदान - मेसर्स अंशुल इंटरप्राइजेज 12.10 लाख -मेसर्स अन्नपूर्णा फूड 46.39 लाख - मेसर्स महाशक्ति फूड्स प्राइवेट लिमिटेड 50 लाख - मंडेलाश्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 50 लाख - श्री जेठूजी एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 19.64 लाख गैलेंट इस्पात को 16.33 करोड़ प्रोत्साहन राशिइसी कार्यक्रम में गोरखपुर के गैलेंट इस्पात को सीएम ने 16.33 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। गैलेंट समूह की ओर से अपनी फैक्ट्री का विस्तार किया गया है।चेंबर आफ इंडस्ट्रीज ने जताया आभार
चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन ङ्क्षसह ने बताया कि इससे उद्यमियों को और प्रोत्साहन मिलेगा। महासचिव आकाश जालान ने बताया कि प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय है। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष दीपक कारीवाल ने कहा कि ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमेनी से पहले प्रदेश के उद्यमियों को विभिन्न नीतियों के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान करना और नए उद्योग लगाने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए प्रदेश में उद्यमी मित्रों की नियुक्ति बहुत ही सराहनीय कदम है। गीडा को मिले तीन उद्यमी मित्रसीएम आदित्यनाथ ने उद्यमियों की सहायता के लिए उद्यमी मित्र नियुक्त करने की घोषणा की थी। प्रदेश में 102 उद्यमी मित्रों की नियुक्ति की गई है। इनमें से तीन गीडा में तैनात होंगे। इनमें अनूप कुमार गुप्ता, निहारिका भाष्कर एवं बलराम यादव शामिल हैं। खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े गीडा के पांच उद्यमियों को लखनऊ में अनुदान मिला है। इससे और भी उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इसी तरह गैलेंट समूह को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। गीडा में तीन उद्यमी मित्र भी नियुक्त किए गए हैं। ये उद्यमी मित्र उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे और औद्योगिक इकाइयों को लगवाने में उनकी मदद करेंगे।पवन अग्रवाल, सीईओ गीडा

Posted By: Inextlive