नेपाल से मांगी 5 लाख की रंगदारी
- 18 मई से ही किराना व्यवसायी से कर रहा डिमांड
- व्यवसायी को टरकाती रही पुलिस, सोमवार को दर्ज किया केस - क्राइम ब्रांच की जांच में मंगलपुर, नेपाल में लोकेशन JUNGLE DHUSHAN: पिपराइच थाना क्षेत्र के बेलवा नहर जंगल सुभान अली निवासी व किराना व्यवसायी संजय गुप्ता से 15 मई से ही 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। इस संबंध में व्यवसायी लगातार थाने का चक्कर काटता रहा। पुलिस उसे थाने से भगाती रही और रंगदारी के लिए उसे कॉल जाती रही। काफी दबाव के बाद पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच की शुरुआती जांच में रंगदारी मांगने वाले की लोकेशन मंगलपुर, नेपाल में पाई गई है। पहली कॉल 18 मई कोजंगल सुभानअली निवासी संजय गुप्ता का बेलवा चौराहे पर किराने की दुकान है। 18 मई की रात लगभग 8 बजे उनके पास पहली कॉल आई। धमकी देते हुए उधर से 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई। नहीं देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की बात कही गई। कॉल करने वाले ने अपना नाम भोला सिंह बताया और कहा कि वह काफी दिन से फरार चल रहा है। पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी इसलिए पुलिस को सूचना देने की कोशिश न करे।
अगले दिन फिर किया कॉल
पहले दिन कारोबारी ने कॉल को किसी की शरारत समझते हुए अनसुना कर दिया। लेकिन, फिर 19 मई को कॉल आई और 5 लाख रुपए मांगे गए। उधर से कहा गया कि पैसों की सख्त जरूरत है। जल्दी इंतजाम कर दे। अभी कारोबारी कॉल के बारे में सोच ही रहे थे कि 20 मई को फिर धमकी दी गई। इसके बाद कारोबारी डर गए और पूरी बात परिजनों व मित्रों को बताई। लोगों को सलाह पर वह थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। तहरीर के अगले दिन केस कारोबारी ने रविवार को ही थाने में तहरीर दे दी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया और कारोबारी को टरका दिया। इधर, यह बात पूरे इलाके में फैल गई। मीडिया कर्मियों से भी पुलिस को कॉल जाने लगे। काफी दबाव के बाद पुलिस ने सोमवार को तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया और जांच शुरू की। मामले की छानबीन कर रही क्राइम ब्रांच की माने तो शुरुआती छानबीन में रंगदारी मांगने वाले की लोकेश मंगलपुर, नेपाल मिल रही है। पूरी तहकीकात की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।