बक्शीपुर बिजली घर का 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर जला, सप्लाई प्रभावित
गोरखपुर (ब्यूरो)। सप्लाई प्रभावित होने से कंज्यूमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर जानकारी के बाद पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर को बदलने का कार्य शुरू किया। खबर लिखे जाने तक ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम चल रहा था। ओवरलोड की वजह से जला
बक्शीपुर बिजली घर से जुड़े इलाके मेें बिजली सप्लाई दी जाती है। बुधवार की शाम ओवरलोड की वजह से बिजली घर में लगा 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया। सूचना पर पहुंचे अभियंता और बिजली कर्मचारी उसे दुरुस्त करने में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। वर्कशॉप से ट्रांसफॉर्मर मंगवाया गया। उधर, सप्लाई प्रभावित होने से आसपास के कंज्यूमर्स को परेशानी झेलनी पड़ी। पुराना ट्रांसफॉर्मर हटाकर उसके स्थान पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। अभियंताओं के प्रयास से देर रात सप्लाई बहाल की जा सकी। बक्शीपुर एक्सीईएन अतुल रघुवंशी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में पहले से ही तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसे दुरुस्त करवाया गया था, वह अचानक जल गया। नया ट्रांसफॉर्मर लगवाकर सप्लाई बहाल कराई जा रही है। अन्य इलाकों की बिजली सप्लाई सामान्य है। तार में लगी आग, धू-धू कर जला
दुर्गाबाड़ी बिजली घर स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग की चपेट में एबीसी केबल आ गए और धू-धू कर जलने लगा। आग की भयवहता को देखते हुए लोगों ने बक्शीपुर अधिशासी अभियंता को मोबाइल पर दी। सूचना पर पहुंचे अभियंता और बिजली कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुई। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।