Gorakhpur News : 400 करोड़ से सुधरेगी जिलों की बिजली व्यवस्था
गोरखपुर (ब्यूरो)।गुरुवार को एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित बैठक में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक ई। राजेंद्र प्रसाद और चीफ इंजीनियर आशु कालिया ने आने वाले समय में मंडल में जारी योजनाओं को लेकर जानकारी साझा की। बताया कि अगले कुछ दिनों अलग-अलग मद में लगभग चार सौ करोड़ रुपए के आस-पास फंड जारी होगा। खंभे हटाकर अंडर ग्राउंड होंगे केबल
ई। आशु कालिया ने बताया कि रीवैंप्ड स्कीम के तहत बड़े पैमाने पर काम किए जाएंगे। इनमें बिजली घर से लेकर पॉवर ट्रांसफार्मर के साथ नई लाइनें और बिजली के खंभों को हटाकर अंडरग्राउंड केबल का काम किया जाएगा। बताया कि फर्म के पास मंडल में 370 करोड़ रुपए का काम स्वीकृत हो चुका है। फर्म की तरफ से काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा कुछ लोगों ने एकमुश्त समाधान स्कीम के बारे में जानकारी ली। पूछा, ये स्कीम कब तक आएगी? शासन की स्कीम के संबंध में लोगों ने जल्द ही आने का आश्वासन दिया। बार-बार कटौती पर लगाएं नियंत्रण
इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने बिजली निगम के अफसरों ने कहा कि 80 परसेंट बिजली सप्लाई व्यवस्थित कर ली है। लेकिन बार -बार बिजली कटौती होने की शिकायत पर नियंत्रण लगाएं। इससे निगम की बेहतर सप्लाई व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ जाती है। इस दौरान विधायक विपिन सिंह, विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ला, निदेशक राजेंद्र प्रसाद, एसई शहर ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, रमेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता व एसडीओ भी मौजूद रहे।