Gorakhpur News : ट्रेन कैंसिल, बसों में भीड़, पैसेंजर्स की बढ़ी मुश्किलें
गोरखपुर (ब्यूरो)। आलम यह है कि जिन्होंने एक महीने पहले रिजर्वेशन करा रखा था। उनकी ट्रेन कैंसिल होने से काफी दिक्कतें हो रही हैैं। लंबी दूरी के यात्री ज्यादा परेशान हो रहे हैं। वहीं, लोकल रूट वाले पैसेंजर्स का फूटफॉल रोडवेज बसों पर बढ़ गया है। बसों में भी भीड़ है। 30 अगस्त तक ट्रेन कैंसिल
बता दें, कैंट स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग सोमवार से शुरू हो गई है। प्री एनआई के चलते 30 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में 40 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, 10 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। तो कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है। पैसेंजर्स को अपनी यात्रा का शेड्यूल बदलना पड़ रहा है तो कुछ को दूसरी ट्रेन का सहारा लेना पड़ रहा है। ट्रेनों के प्रभावित होने से गोदान और दादर में 15 फीसदी पैसेंजर्स की संख्या अचानक से बढ़ गई है। वाराणसी इंटरसिटी के कैंसिल होने से दादर और गोदान में रिजर्वेशन के लिए यात्री विकल्प के रूप में चुन रहे हैैं। वाराणसी जाने वाले यात्री कचहरी बस स्टेशन से बस पकड़ते हुए दिखाई दिए।बढ़ जाएगी सुविधा
रेलवे की माने तो एक तरफ जहां यात्रियों को असुविधा हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ नॉन इंटरलाकिंग के बाद कैंट सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा। नौ रेल लाइनें और पांच प्लेटफार्म पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। गाडिय़ां कैंट से कुसम्ही तक तीसरी रेल लाइन पर भी दौडऩे लगेंगी। गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी पर अंकुश लगेगा। कुसम्ही और कैंट स्टेशन पर ट्रेनें बेवजह लंबे समय तक नहीं खड़ी होंगी। कैंट से ही वाराणसी, छपरा और नौतनवां रूट की पैसेंजर, इंटरसिटी व मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।वाराणसी जाना था, पहले से टिकट करा लिया था, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने की सूचना मिली तो बस स्टेशन चले गए। बसों में भी काफी भीड़ है। अमर, पैसेंजर कैंट स्टेशन पर निर्माण कार्य चलने के कारण ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। आगे चलकर भले ही सुविधा मिलेगी, लेकिन आज भले ही दिक्कत है, आने वाले दिनों में दिक्कत नहीं होगी। मुझे रायपुर जाना है। रमेश, पैसेंजर ट्रेन कैंसिल का मैसेज आया है। ट्रेन का टिकट कैंसिल करवाकर दूसरी ट्रेन से जाना चाहता हूं, इसके लिए यात्री मित्र कार्यालय में इंक्वायरी करने आया हूं। दूसरी ट्रेन मिल जाएगी। तो उससे मुंबई चला जाऊंगा। जगत शर्मा, पैसेंजर
कैंट स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग का काम जारी है। ट्रेनों को कैंसिल, रूट डायवर्जन और शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है। यात्रियों को भले ही असुविधा इस वक्त हो रही हो, लेकिन आने वाले दिनों में यह समस्या नहीं होगी। पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे