15 किलोमीटर, 40 एटीएम, 30 खाली
(रिएलिटी चेक)
- आई नेक्स्ट टीम ने आधे शहर का किया दौरा, कई रूट पर चेक किया हर एक एटीएम को - करीब 13 किमी के इस सफर में 75 प्रतिशत एटीएम जनता को मुंह चिढ़ाते नजर आए - प्राइवेट बैंक के एटीएम ही पोंछ रहे थे जनता के आंसू, अन्य की स्थिति कई दिन से है खराब इंट्रो फांट में------ GORAKHPUR:पिछले एक सप्ताह से गोरखपुर में ज्यादातर बैंक्स के एटीएम जनता को खून के आंसू रुला रहे हैं। सोमवार को नये सिरे से बैंक खुले तो आई नेक्स्ट ने सोचा चलो देखते हैं कि आज काम शुरू करने के साथ बैंक अपने एटीएम सर्विस में जनता को कितनी राहत दे सके हैं। मगर ये क्या हमने सिटी एरिया में कई रूट का चक्रमण करते हुए करीब 13 किमी की यात्रा की। रास्ते में पड़ने वाले हर एक एटीएम को चेक किया। कुछ 40 एटीएम में झांकने के बाद पता चला कि 30 आज भी खाली डब्बा बन कर जनता को मुंह चिढ़ा रहे हैं। इसके बावजूद उन बैंकों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही जिनके नाम के आगे 'सरकारी' या 'राष्ट्रीय' होने का तमगा जुड़ा है।
आई नेक्स्ट ने एटीएम की रिएलिटी चेक के लिए दोपहर बाद का समय चुना। ताकि बैंक ये बहाना न कर सकें कि सुबह-सुबह एटीएम में कैश डलवाना संभव नहीं था। दोपहर बाद ठीक 2.30 बजे बेतियाहाता स्थित कसया रोड से आई नेक्स्ट टीम ने एटीएम चेक की शुरूआत की। इसके बाद आधे से ज्यादा शहर में चक्रमण करते हुए रास्ते में पड़ने वाले हर एक बैंक के हर एक एटीएम की थाह ली। इस दौरान शहर के दो एटीएम प्लाजा सहित 40 एटीएम में सिर्फ 10 में ही कैश निकलता नजर आया। इन दस एटीएम में भी सात प्राइवेट बैंकों के एटीएम थे। ज्यादातर नेशनलाइज्ड बैंकों के एटीएम या तो कैश लेस थे या फिर वहां आउट ऑफ सर्विस का बोर्ड टंगा था।
जहां पैसा, वहां लंबी कताररिएलिटी चेक में हमने पाया कि एक ओर अधिकांश एटीएम खाली थे। वहीं, जिस दुर्लभ प्रकार के एटीएम से कैश मिल रहा था, वहां पब्लिक की लंबी कतार लगी थी। कुछ लोग एटीएम के बाहर फोन से अपने परिचितों को इसकी जानकारी भी दे रहे थे कि फलां एटीएम पर कैश मिल रहा है, आ जाओ। ज्यादातर लोग शहर में एटीएम की दगाबाजी से इस कदर परेशान थे कि वह अपनी जरूरत से ज्यादा कैश निकला रहे थे ताकि दोबारा कैश के लिए दौड़ना न पड़े।
बैकों के पास नहीं है नोट भारतीय रिर्जव बैंक मांग के अनुरुप नोटों की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। यह स्थिति बीते दो महीने से बनी हुई है, लेकिन अब समय बीतने के साथ ही संकट गहराता जा रहा है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक पब्लिक की ओर से बैंकों में जमा किए जाने वाले पैसों से काम चलाया जा रहा है। फिलहाल एटीएम में डालने के लिए बैंकों के पास नोट नहीं है। इस वजह से अब करीब सभी बैंकों के एटीएम पूरी तरह खाली हो चुके हैं। हकीकत जानने को इसलिए चुना सोमवार - सोमवार को बैंकों की वर्किंग सबसे ज्यादा होती है। - मार्केट खुलने के साथ कैश ट्रांजेक्शन बहुत ज्यादा होता है। - एटीएम से रकम निकासी भी सोमवार को ज्यादा होती है। - गोरखपुर के आस-पास के जिलों के व्यापारी यहां आते हैं। - शनिवार और रविवार के रेस्ट के बाद बैंक स्फूर्त रहते हैं। लाइव चेकअपटाइम जगह एटीएम स्थिति
2.30 बजे कसया रोड, थाना कैंट बीओबी खाली 2.35 बजे दीवानी कचहरी यूबीआई खाली 2.35 बजे कसया रोड एसबीआई खाली 2.40 बजे पैडलेगंज एसबीआई खाली2.40 बजे पैडलेगंज यूबीआई चालू
2.40 बजे पैडलेगंज पीएनबी खाली 2.50 बजे मोहद्दीपुर बीओबी खाली 2.50 बजे मोहद्दीपुर एसबीआई खाली 2.50 बजे मोहद्दीपुर यूबीआई चालू 2.45 बजे मोहद्दीपुर एसबीआई खाली 3 बजे जीएम ऑफिस रेलवे एसबीआई चालू 3.05 बजे रेलवे ऑफिस एसबीआई चालू 3.05 बजे रेलवे ऑफिस पीएनबी खाली 3.05 बजे रेलवे ऑफिस आईडीबीआई खाली 3.05 बजे रेलवे ऑफिस इलाहाबाद बैंक खाली 3.10 बजे रेलवे स्टेशन एसबीआई खाली 3.10 बजे रेलवे स्टेशन पीएनबी खाली 3.20 बजे सिटी माल कोटक महिंद्रा चालू 3.10 बजे सिटी माल आईडीबीआई चालू 3.10 बजे सिटी बैंक इंडसइंड बैंक चालू 3.15 बजे गणेश चौक कार्पोरेशन बैंक चालू 3.15 बजे गणेश चौक यूबीआई बैंक खाली 3.20 बजे बैंक रोड आईओबी खाली 3.25 बजे बैंक रोड पीएनबी खाली 3.25 बजे बैंक रोड सिंडिकेट बैंक खाली 3.30 बजे बैंक रोड, एटीएम प्लाजा एसबीआई चालू 3.32 बजे बैंक रोड पीएनबी खाली 3.25 बजे बैंक रोड एक्सिस बैंक चालू 3.25 बजे बैंक रोड एचडीएफसी बैंक चालू 3.50 बजे बैंक रोड आईओबी खाली 3.50 बजे बैंक रोड बीओआई खाली 4 बजे टाउनहाल, नगर निगम बीओबी खाली 4.10 बजे माया बाजार एसबीआई खाली 4.15 बजे रीड साहब धर्मशाला एसबीआई खाली 4.20 बजे अलहदादपुर पीएनबी खाली 4.25 बजे बेतियाहाता यूबीआई खाली 4.30 बजे आईजी आवास इलाहाबाद बैंक खाली