- भारतीय स्काउट्स-गाइड्स का पांच दिवसीय ओपन राष्ट्रीय रैली 9 से

- रेलवे स्काउट्स-गाइड्स संस्था ने सेकेंडरी स्कूल में शुरू की तैयारियां

GORAKHPUR : एनई रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैंपस में 9 जनवरी से एक मैदान में ही इंडियन कल्चर की झलक देखने को मिलेगी। मौका होगा, भारतीय स्काउट्स-गाइड्स संस्था नेशनल ओपेन यूनिट की पांच दिवसीय रैली का, जिसमें हर फील्ड की परंपराएं स्टेडियम के मंच पर साथ दिखेंगी। एनई रेलवे स्काउट्स-गाइड्स के राज्य सचिव एसपी मिश्र ने बताया कि मुख्य राज्य आयुक्त और मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवाएं राकेश त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन में नेशनल ओपेन रैली की तैयारियां फाइनल स्टेज में हैं। रैली में देश भर के ख्0 राज्यों के करीब फ्00 स्काउट्स-गाइड्स और रोवर्स-रेंजर्स प्रतिभाग करेंगे। राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी रैली में भाग लेने के लिए ऑथराइज हैं। एक टीम में क् यूनिट लीडर, ख् स्काउट और ख् गाइड के साथ ख् रोवर और ख् रेंजर्स सहित कुल 9 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। रैली के दौरान प्रतिभागियों के बीच ग्रुप डिस्कशन, यूथ फोरम, पेंटिंग्स, प्रोजेक्ट, लोक संस्कृति, लोक कला के साथ कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive