सशक्त हुई 'आधी आबादी', 50,133 ज्यादा महिलाएं करेंगी वोट
गोरखपुर (ब्यूरो)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया, अभियान में फार्म -6 के लिए आवेदन आए हैैं। उनकी संख्या 95,816 है। इनमें 18-19 वर्ष वाले नए मतदाताओं की संख्या 23,139 है। जबकि 50,133 महिलाओं ने आवेदन किए हैैं। युवाओं से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है। वहीं, महज 20 आवेदन दिव्यांगों के आए हैैं। फार्म 7 के तहत 21,501 मृतक, शिफ्टेड वोटर्स 20,485 और डुप्लीकेट वोटर्स 10,974 पाए गए हैैं। इन सभी के आवेदन भी आए हैैं। सभी के स्क्रूटनिंग कर फाइनल सूची जनवरी में जारी की जाएगी। वहीं फार्म-8 के लिए कुल 12,989 आवेदन आए हैैं। - फैक्ट फीगर - विधानसभा क्षेत्रों की संख्या - 9 - कुल प्राप्त फार्म -6 की संख्या - 95,816- 18-19 वर्ष के लिए आवेदन फार्म -6 की संख्या - 23,139 - महिलाओं ने फार्म-6 के जरिए किया आवेदन - 50,133- दिव्यांगों ने किया आवेदन - 20
- जिनकी हो चुकी है मृत्यु, उसके आवेदन फार्म 7 की संख्या - 21,501- शिफ्टेड वोटर्स की संख्या - 20,485 - डुप्लीकेट वोटर्स - 10,974 - फार्म -8 की संख्या - 12,989 नोट: यह आंकड़ा 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का है।
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया है, जितनी भी आपत्तियां आई हैैं। उनकी स्क्रूटनिंग शुरू हो गई है। अब फाइनल सूची जनवरी 2024 में जारी की जाएगी। 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है। वहीं, 18-19 वर्ष वाले दूसरे नंबर पर हैैं।- कृष्णा करुणेश, जिला निर्वाचन अधिकारी-डीएम