- डीडीयूजीयू में न्यू सेशन में दाखिले के लिए शुक्रवार को हुई बीकॉम और बीसीए प्रवेश परीक्षा

- दूसरे दिन बीकॉम प्रवेश परीक्षा में 360 और बीसीए में 86 कैंडिडेट्स रहे अबसेंट

GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में न्यू सेशन में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया का सिलसिला शुरू हो गया। पहले दिन जहां बीए प्रवेश परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न होने से यूनिवर्सिटी एडमिनिट्रेशन ने राहत की सांस ली। वहीं शुक्रवार को हुई बीकॉम प्रवेश परीक्षा में 3512 में कुल 360 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल नहीं हो सके। बीसीए में 487 में से 86 कैंडिडेट्स एग्जामिनेशन सेंटर तक नहीं पहुंचे।

बनाए गए थे 6 सेंटर

बीकॉम एंट्रेंस के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 6 सेंटर्स बनाए गए थे। सुबह 7 बजे से ही यूनिवर्सिटी मेन गेट पर कैंडिडेट्स की भरमार थी। पहले दिन हुई अव्यवस्था से सबक लेते हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स स्टूडेंट्स को सेंटर का रास्ता दिखाते नजर आए। को-आर्डिनेटर प्रो। अेजय गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन के प्रवेश परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कहीं कोई शिकायत नहीं मिली। पहले पाली में बीकॉम प्रवेश में परीक्षा में जहां 3512 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। वहीं 360 कैंडिडेट्स परीक्षा से वंचित रहे। बीसीए में 417 कैंडिडेट्स में 86 स्टूडेंट्स परीक्षा से वंचित रहे।

Posted By: Inextlive