शादी के बाद प्यार फिर पति को रास्ते से हटाने के लिए पहले भी कई महिलाओं ने खूनी खेल खेला है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर जेल में वर्तमान समय में रुंधा पत्नी विजय सिंह, अर्चना पत्नी डॉ। ओम प्रकाश, सुषमा सिंह पत्नी विवेक सिंह, शायरा खातून पत्नी मोहम्मद हनीफ, मनीता पत्नी राजदेव, पुष्पाजंलि पत्नी विनोद, नीलम उपाध्याय पत्नी ओंकार, आशा पत्नी विनोद, नीलम पत्नी अवधेश, अनिता पत्नी गिरजेश उर्फ गोलू, गीता पत्नी राजेन्द्र, सीतांजलि पत्नी रामानंद समेत करीब 30 महिलाएं बंद हैं। गोरखनाथ में भी गुरुवार को रेलकर्मी अफरोज आलम की हत्या हुई, जिसमें पत्नी सादिया का नाम आया है। सादिया को लेकर अब जेल में पति को मारने वाली बंदियों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। रेलकर्मी की गला रेतकर हत्या


बुधवार देर रात करीब 2 बजे दिग्विजयनगर वजीराबाद निवासी रेलकर्मी 50 वर्षीय अफरोज आलम की घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। छोटे भाई की तहरीर पर पत्नी सादिया समेत उसके प्रेमी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी कैद हो गए, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सहजनवां, गीडा और बड़हलगंज में रिश्ते हुए कलंकित 27 नवंबर 2020: गोरखनाथ निवासी क्लीनिक कर्मचारी ओंकार उपाध्याय की हत्या उसकी पत्नी नीलम ने कराई थी। क्योंकि उसे अपने फूफा से ही इश्क हो गया था।

27 नवंबर 2017: चिलुआताल निवासी मोहम्मद हनीफ की हत्या पत्नी शायरा खातून ने प्रेमी रज्जा के साथ मिलकर की थी।5 जनवरी 2016: शाहपुर में अर्चना यादव ने प्रेमी फिरोजाबाद निवासी शिक्षक अजय यादव के साथ मिलकर पति नेत्र चिकित्सक डॉ। ओमप्रकाश यादव की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी थी। अर्चना ने अपने पांच वर्षीय बेटे की भी गला दबाकर हत्या कर दी थी।25 फरवरी 2023: सहजनवां के अवधेश गुप्ता और उनके दोनों बेटों की पत्नी नीलम ने गला काटकर हत्या कर दी।04 फरवरी 2023: बड़हलगंज एरिया के गिरजेश उर्फ गोलू की उसकी पत्नी अनिता ने प्रेमी से हत्या करवाई।06 मार्च 2023: गीडा एरिया के रामानंद की उनकी पत्नी सीतांजलि ने अपने प्रेमी से हत्या करवाई। पति, पत्नी एक-दूसरे को टाइम दें

साइकोलॉजिस्ट डॉ। सुषमा पाण्डेय ने कहा, बिना सोचे समझे किसी से भी शादी या रिश्ता बनाना ये बहुत ही घातक है। शादी करते समय लड़के और लड़की दोनों की रजामंदी बहुत जरूरी होती है। सात जन्मों के रिश्ते जबरदस्ती नहीं निभाए जाते हैं। सोशल मीडिया में खोए लोग समाज से किनारा करते जा रहे हैं। उनका दिमाग भी अब कंप्युटर की तरह ही काम कर रहा है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पति पत्नी एक दूसरे को डेली टाइम दें और अपने सारी बातें एक दूसरे से शेयर करें।रेलकर्मी की हत्या में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज से काफी कुछ क्लियर हो गया है। बहुत जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive