सात डॉक्टर, 15 पुलिसकर्मी समेत 272 कोरोना पॉजिटिव
गोरखपुर (ब्यूरो)। संक्रमितों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टर समेत 10 एमबीबीएस के छात्र व रेजीडेंट डॉक्टर शामिल हैं। इनके अलावा डीआईजी आवास के बाद संक्रमण कार्यालय तक पहुंच गया है। कार्यालय में 15 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इसके बाद से डीआईजी कार्यालय में हड़कंप मच गया है। एम्स में दो डॉक्टरों समेत चार अन्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एडी कार्यालय में एक कर्मी, मोहद्दीपुर स्थित एक कार एजेंसी में एक कर्मी, रेलवे कारखाना में तीन कर्मी, रेलवे कॉलोनी में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन और जिला अस्पताल की ओपीडी में सात-सात व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी जांच एंटीजन किट से की गई है। इनके अलावा रानीडीहा, दुर्गा चौक, रेती चौक में एक ही परिवार तीन-तीन लोग, झरना टोला, रामजानकी नगर में एक ही परिवार के चार-चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
संक्रमितों में 200 शहर के और 72 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 62814 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 59362 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 850 की मौत हो चुकी है।डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ डेट वाइज पॉजिटिव केस - डेट पॉजिटिव केस
1 जनवरी 012 जनवरी 043 जनवरी 074 जनवरी 225 जनवरी 526 जनवरी 577 जनवरी 1068 जनवरी 1459 जनवरी 19410 जनवरी 219 11 जनवरी 28112 जनवरी 42613 जनवरी 200 14 जनवरी 458 15 जनवरी 377 16 जनवरी 298 17 जनवरी 250
18 जनवरी 272