दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रहे प्रथम इंटरनेशनल एल्युमिनाई मीट के लिए वीसी प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में पुरातन छात्र परिषद् की बैठक आयोजित की गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें वीसी ने कहा कि पहले इंटरनेशनल एल्युमिनाई मीट में गोरखपुर पर भी एक सत्र 'आइकन्स ऑफ गोरखपुरÓ आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार तथा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ सहित लगभग 250 लोग शामिल होंगे।2,000 रुपए में रजिस्ट्रेशनवीसी ने बताया कि एल्युमिनस को यूनिवर्सिटी पुरातन छात्र परिषद की लाइफ टाइम सदस्यता के लिए 2500 रुपए, वार्षिक सदस्यता के लिए 1,000 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं यूनिवर्सिटी के वर्तमान छात्र 500 रुपए तथा एफिलिएटेड कॉलेजों के वर्तमान छात्र 700 रुपए देकर लाइफ टाइम सदस्यता ले सकते हैं। साथ ही दिनांक 29 अप्रैल से 01 मई तक आयोजित इस वर्ष के इंटरनेशनल एल्युमिनाई मीट में सहभागिता के लिए 2000 रुपए शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।30 हजार स्टूडेंट्स का डाटाबेस
वीसी ने कहा कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी के पास 15,000 एल्युमिनस का डाटा है, जिसे बढ़ाकर 30,000 किया जाएगा। सभी विभागों से 1,000 एल्युमिनस का विवरण मांगा गया है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 'लोकल एलुमनी कनेक्टÓ आयोजित होगा। वही दूसरे दिन सेमीनार का आयोजन होगा तथा तीसरे दिन इंटरनेशनल एल्युमिनाई मीट आयोजित होगा। जिसमें यूनिवर्सिटी अपने एल्युमिनस के साथ नैक ए प्लस प्लस श्रेणी प्राप्त होने के अवसर को सेलिब्रेट करेगा। बैठक में डीन, पुरातन छात्र परिषद के पदाधिकारी, फाइनेंस ऑफिसर आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive