ई बसों में जल्द ही करीब 25 हजार दिव्यांग पैसेंजर फ्री में सफर कर सकेंगे. फिलहाल एसी इलेक्ट्रिक बसों में दिव्यांग पैसेंजर्स को किराया देना पड़ता है. वर्तमान में ई-बसें साधारण किराये पर संचालित हो रही हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसलिए दिव्यांग यात्री चिकित्सा प्रमाण पत्र दिखाकर ई बसों मेें फ्री सफर कर सकेंगे। इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय ने शासन को पत्र लिखा है। शासन ने नगरी विकास विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। दिव्यांग पैसेंजर्स ई-बसों में जल्द ही सफर कर सकेंगे।


अगर किसी दिव्यांगजन के पास यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट पहचान पत्र) है तो उन्हें परिवहन निगम की सामान्य बसों में बैठने से मना नहीं किया जाएगा। 80 परसेंट या उससे अधिक दिव्यांगता होने पर सहायक को भी साथ ले जाने की अनुमति होगी। शासन की जानकारी में आया है कि नगर विकास विभाग की बसों से दिव्यांगों को उतार दिया जाता है। इस पर यह निर्णय लिया गया कि अगर किसी दिव्यांगजन के पास यूडीआईडी कार्ड है तो उन्हें नगर विकास विभाग की बसों (सिटी ट्रांसपोर्ट) में बैठने से मना नहीं किया जाएगा। इस संबंध में नगर विकास विभाग को अपने स्तर से सभी संबंधित अफसर व बस कंडक्टर्स को जरूरी निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है। सिटी में 25 ई-बसों का संचालन, 70 बसें जल्द

शहर के विभिन्न रूटों पर 25 ई-बसों का संचालन किया जाता है। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए इन बसों का संचालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही 70 और ई-बसें सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में शामिल होने जाएगी। इन बसों के आने के बाद पैसेंजर्स का सफर और आसान हो जाएगा। नगरीय परिवहन निदेशालय ने शासन को पत्र लिखा है। शासन के निर्देश के बाद ई-बसों में ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। महेश चंद्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ई-बस संचालन समिति

Posted By: Inextlive