Gorakhpur News : सिटी में चलेंगी ओैर 25 इलेक्ट्रिक बसें, जल्द निर्धारित होगा रूट
गोरखपुर (ब्यूरो)।सिटी के विभिन्न रूटों पर 25 इलेक्ट्रिक बसेें चल रही है। गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित गोरखपुर सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक में इलेक्ट्रिक बस संचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव पर मुहर लगी। बोर्ड के सदस्यों ने बेहतर कमाई करने वाले कंडक्टर्स को प्रोत्साहित करने तथा तैनात कर्मचारियों के बीमा पर चर्चा करने के बाद प्रस्ताव पर सहमति जताई। अब सभी कर्मचारियों की बीमा होगी, इसके लिए सुझाव प्रस्तुत करने के लिए भी एक टीम गठित की गई है। एक वाहन खरीद का प्रस्ताव पास
इलेक्ट्रिक बसों की समुचित औचक जांच नहीं हो पा रही थी। बोर्ड ने सघन जांच अभियान चलाने के लिए एक वाहन खरीद का प्रस्ताव पास किया। सदस्यों ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, आय-व्यय और अन्य मुद्दों पर गहन समीक्ष की। कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बैठक की अघ्यक्षता की। इस अवसर पर गोरखपुर सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोड के कार्यपालक अधिकारी पीके तिवारी और एआरटीओ प्रवर्तन वीके सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।