Gorakhpur News : गीडा में लगेंगे 240 नए प्लांट, 7 जुलाई से कर सकेंगे अप्लाई
गोरखपुर (ब्यूरो)।गीडा ने 240 नए प्लांट की स्थापना का रास्ता खोलते हुए भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। सात जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और 31 जुलाई तक कराया जा सकेगा। इन भूखंडों पर प्लास्टिक, रेडीमेड गारमेंट से जुड़ी इकाइयों के साथ सामान्य श्रेणी के उद्योग भी स्थापित किए जा सकेंगे। भूखंडों के क्षेत्रफल 510 वर्ग मीटर से लेकर 62 हजार 957 वर्ग मीटर यानी 15.5 एकड़ तक हैं। इन भूखंडों के आवंटन के बाद सितंबर या अक्टूबर में आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी में कई औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास भी हो सकेगा। इन इकाइयों की स्थापना से करीब चार हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 12 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा।दी जा रही जगह
गीडा की ओर से एक बार में यह अब तक का सबसे बड़ा आवंटन होगा। उद्योग सेक्टर 13, 15, 26 एवं 27 में स्थापित हो सकेंगे। रेडीमेड गारमेंट से जुड़ी इकाइयां सेक्टर 26 में विकसित गारमेंट पार्क में स्थापित होंगी। इसके लिए 41 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। प्लास्टिक पार्क के लिए सेक्टर 28 में जगह दी जा रही है। यहां 88 भूखंड आवंटित होंगे। फैक्ट फीगर
- 1.71 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव लखनऊ में आयोजित जीआईएस 2023 में जिले को मिला
- 13 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी में धरातल पर उतारने का लक्ष्य मिला - 12500 करोड़ कर निवेश गीडा में होना है, कई इकाइयों के लिए पहले ही उपलब्ध करा दी गई है जमीन- 4000 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी के जरिए साफ हो जाएगा - 170 एकड़ भूखंड का आवंटन गीडा की ओर से इस बार किया जाएगा, इसमें 111 सामान्य श्रेणी के होंगेयहां कर सकेंगे आवेदनइंवेस्ट यूपी की वेबसाइट www.niveshmitra.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन किया जा सकता है। सभी प्रकार के आवेदन के लिए प्रक्रिया शुल्क एवं भूखंड की कुल कीमत का 10 प्रतिशत धरोहर धनराशि के रूप में जमा करना होगा। अलग-अलग सेक्टर में भूखंडों के क्षेत्रफल के अनुसार 4200 से 7190 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक मूल्य निर्धारित किया गया है। ये है भूखंडों की स्थितिसामान्य श्रेणी के भूखंडक्षेत्रफल - संख्या1000 वर्ग मीटर तक - 31
1001 से 4000 वर्ग मीटर तक - 604001 से 20000 वर्ग मीटर तक - 1620001 वर्ग मीटर से अधिक - 04प्लास्टिक पार्कक्षेत्रफल - संख्या1000 वर्ग मीटर तक - 421001 से 4000 वर्ग मीटर तक - 404001 से 20000 वर्ग मीटर तक - 0420001 वर्ग मीटर से अधिक - 02गारमेंट पार्कगारमेंट पार्क में 1000 वर्ग मीटर तक के 41 भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए एक साथ 240 भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। औद्योगिक इकाइयों के लिए एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पहली बार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इससे करीब चार हजार करोड़ रुपए का निवेश होने की संभावना है। पवन अग्रवाल, सीईओ गीडा