अब तक 24 परसेंट एलपीजी कंज्यूमर्स निर'आधार'
-आज आखिरी मौका, नहीं जमा करने की कंडीशन में छिन जाएगी सब्सिडी
- कई एजेंसीज पर कंज्यूमर्स ने नहीं दिखाया इंटरेस्ट, अब लगा रहे हैं दौड़ GORAKHPUR: पुराना एलपीजी कनेक्शन या नए कनेक्शन लेने के बाद उसमें आधार कार्ड लिंक कराने में लोगों ने काफी ढिलाई बरती। आज-कल करके कई महीने पास कर डाले। मगर अब ऐसे लोगों की टेंशन बढ़ गई है। वजह 30 नवंबर को आधार लिंक कराने की लास्ट डेट है, जबकि एलपीजी कनेक्शन से अब तक आधार लिंक नहीं हो सका है। इस वजह से अब सब्सिडी का संकट गहराने लगा है। ऐसे में उन्हें न सिर्फ अपने गैस डिस्ट्रिब्यूटिंग एजेंसी पर दौड़ लगानी पड़ रही है, बल्कि सब्सिडी बचाने के लिए बैंक्स के चक्कर भी काटने पड़ रहे हैं। 76 परसेंट लोगों का अाधार लिंकइंडियन ऑयल कार्पोरेशन की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा गैस एजेंसीज इसी की हैं। इसके कंज्यूमर्स की तादाद भी काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से इन्हें ही कंज्यूमर्स से आधार लिंक कराने में सबसे ज्यादा टाइम लग रहा है। अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 76 परसेंट लोगों ने ही अपना आधार कार्ड से एलपीजी कनेक्शन लिंक कराया है, वहीं दूसरी ओर ऐसे 24 परसेंट लोग अब भी बचे हुए हैं, जिनके कनेक्शन किन्हीं वजहों से आधार कार्ड से लिंक नहीं हो सके हैं।
25 हजार ने छोड़ दी सब्सिडी आधार कार्ड से कनेक्शन लिंक करने का मेन मकसद यह था कि सही लोगों के खाते में सब्सिडी जाए, जबकि एक साथ कई कनेक्शन रखने वालों पर लगाम लगे। सरकार की यह रणनीति काफी हद तक कामयाब होती दिख रही है। इस मुहिम के लिए करीब 25 हजार ऐसे कंज्यूमर्स हैं, जिन्होंने सब्सिडी विथड्रॉ कर दी है। वहीं, कुछ डबल और एक्स्ट्रा कनेक्शन वालों ने आधार कार्ड लिंक ही नहीं कराया है। ऐसे में उन्हें बगैर सब्सिडी के ही गैस लेनी पड़ेगा। आंकड़ों की नजर में टोटल कंज्यूमर्स - 3, 92000 आधार लिंक्ड - 2, 98000 टोटल लिंक्ड परसेंटेज - 76 टोटल नॉन लिंक्ड परसेंटेज - 24 आईओसी की गैस एजेंसी - 18 इतनों ने छोड़ी सब्सिडी - 25000 वर्जन अब तक 76 परसेंट लोग आधार कार्ड से अपना एलपीजी कनेक्शन लिंक करा चुके हैं। 25000 लोग सब्सिडी छोड़ चुके हैं। 30 नवंबर कनेक्शन लिंक कराने की लास्ट डेट है, इसके बाद जैसा आईओसी का निर्देश होगा, उस हिसाब से काम किया जाएगा। - चेतन पटवारी, एरिया मैनेजर, आईओसी