- जिला अस्पताल में 18 जनवरी से हर वक्त जांच की सुविधा होगी उपलब्ध

- सिर्फ रात में एडमिट पेशेंट्स की होगी जांच

GORAKHPUR: जिला अस्पताल में एडमिट होने वाले पेशेंट्स के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें इलाज के दौरान जांच कराने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मरीजों को बेहतर इलाज सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कमर कस ली है। अब 18 जनवरी से 24 घंटे पैथालाजी में जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पैथोलॉजी सेंटर में टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिला अस्पताल में और जांच की सुविधा के लिए कमर कस ली है। हालांकि अस्पताल के पैथालाजी सेंटर में रात में जांच न होने से पेशेंट्स के साथ तीमारदारों को काफी परेशानी होती थी। मगर इस फैसले के बाद मरीजों और उनके तीमारदारों ने काफी राहत की सांस ली है।

दिन में ही लिए जाते थे सैंपल

क्षेत्रीय निदान केंद्र के पैथालाजी सेंटर में सिर्फ दिन में ही ब्लड सैंपल कलेक्ट किए जाते हैं। रात में जांच की कोई भी व्यवस्था मौजूद नहीं है। इसकी वजह से मरीजों और उनके तीमारदारों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसको लेकर मरीजों ने कई बार अस्पताल प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका। अब एसआईसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नयी व्यवस्था के तहत पैथालाजी सेंटर 24 घंटे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। हालांकि अभी सिर्फ रात में इमरजेंसी में एडमिट पेशेंट्स के ही सैंपल कलेक्ट कर जांच की जाएगी।

पेशेंट्स को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने की निर्णय लिया गया है। पैथालाजी में जांच की व्यवस्था 24 घंटे के लिए बहाल की जा रही है। 18 तारीख से इसे शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ। एचआर यादव, एसआईसी

Posted By: Inextlive