गोरखपुर महोत्सव 2023 में इस बार भी डॉग शो आयोजित होगा. इस डॉग शो में 24 प्रजातियों के 100 स्वान अपना कौशल शारीरिक सौदर्य एवं स्वास्थ्य प्रदर्शित करेंगे. इस बार भी बेबी हैंडलर और लेडी हैंडलर का सेगमेंट अलग से होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित होने वाले इस डॉग शो में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुनिया भर में मशहूर कुछ चुनिंदा ब्रीड के स्वानो को आप इस डॉग शो में देख पाएंगे। इस शो में बीगल, फ्रेंच बुलडॉग, पग, सेंट बर्नार्ड, पामरेनियन, गोल्डन रिट्रीवर, लाहसा अस्पो, पिट बुल, जर्मन शेफर्ड, रोटवेलर, लेब्राडोर, डाबरमैन, ग्रेट डेन आदि श्वान प्रजातियां देखने को मिलेंगी। प्रतियोगिता ऑल इंडिया डॉग शो की तर्ज पर यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है ।100 स्वान लेंगे हिस्सा
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। संजय कुमार श्रीवास्तव के बताया की यह कार्यक्रम शहर के लोगों के लिए है। इसमें विभिन्न प्रजाति के लगभग 100 स्वान प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हर ब्रीड में तीन पुरस्कार रखे गए है। बेस्ट ऑफ ब्रीड, रिजर्व बेस्ट ऑफ ब्रीड, सेकेंड रिजर्व बेस्ट ऑफ ब्रीड। इसके अतरिक्त 10 पुरस्कार बेस्ट ऑफ शो के लिए रखे गए है। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल में आल इंडिया निर्णायक कानपुर के वीपी यादव रहेंगे। डॉ। संजय ने बताया कि वन्यजीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था हेरिटेज फाउंडेशन के साथ एक्शन फॉर पीस प्रोसपेरिटी एंड लिबर्टी (एपीपीएल) भी सहयोगी है। रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म पशु चिकित्सालय सदर एवं पशु चिकित्सालय पॉलीक्लिनिक बेतियाहाता चौराहा, पशु चिकित्सालय चरगावा, पशु चिकित्सालय खोराबार, पशु चिकित्सालय गोरखनाथ, मानस पेट मार्ट स्टेशन रोड और आसिफ डॉग कैनेल बशारतपुर में उपलब्ध कराए गए थे।

Posted By: Inextlive