Gorakhpur News : आउटसोर्स पर रखे जाएंगे 232 कंडक्टर, ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी डेट
गोरखपुर (ब्यूरो)।परिवहन निगम के आरएम पीके तिवारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी जेम पोर्टल से चयनित फर्म के नाम पर सेवायोजन के वेबसाइट के माध्यम से 16 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए 108, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 32 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 56, अनुसूचित जाति के 41 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 5 पद पर कंडक्टर्स की तैनाती की जाएगी। कई सालों से कंडक्टर्स की कमी
परिवहन निगम में पिछले कई सालों से कंडक्टर्स की कमी चल रही है। इसके चलते बसों का संचालन प्रभवित हो रहा है। गोरखपुर रीजन में ही करीब 100 बसें खड़ी रहती हैं। गोरखपुर डिपो में 95 कंडक्टर्स की जगह खाली है। वहीं राप्तीनगर डिपो में 20 कंडक्टर्स की कमी है। परिवहन निगम गोरखपुर रीजन के सभी डिपो में कुल 398 कंडक्टर्स के पद खाली है। शासन के निर्देश पर परिवहन निगम पिछले साल से ही आउटसोर्स पर कंडक्टर्स की तैनाती कर रहा है, लेकिन सिस्टम में खामी होने की वजह से आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही थी। हालांकि अब सेवायोजन का पोर्टल खुल गया है। इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
आउटसोर्स पर कंडक्टर्स की भर्ती की डेट बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अब सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते है। 16 जून की शाम 5 बजे साइट बंद हो जाएगी। पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन