रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर आईसीएमआर के नए वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री वीआरडीएल लैब का इनॉगरेशन बुधवार को होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।आईसीएमआर के निदेशक डॉ। राजीव बहल के इस आधुनिक लैब का इनॉगरेशन करेंगे। लैब को पूरी तरह से आधुनिक बनाया गया है। लैब में 23 तरह के विषाणु जनित बीमारियों की जांच हो सकेगी।बीमारियों पर होगी रिसर्च
आरएमआरसी के निदेशक डॉ। रजनीकांत ने बताया कि यह लैब पूरी तरह से आधुनिक है। इस लैब में कई तरह की गंभीर बीमारियों की जांच हो सकेगी। खासकर पूर्वांचल में पनप रहीं बीमारियों की जांच के लिए इसे तैयार किया गया है। इसमें 23 तरह की गंभीर बीमारियां शामिल हैं, जो पूर्वांचल के लोगों को शिकार बनाती है। इन बीमारियों में इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, हारपीज जोस्टर जैसे बीमारियां शामिल हैं। लैब में इन बीमारियों पर शोध भी हो सकेगा, जिससे की बीमारियों पर काबू पाया जा सके। बताया कि इससे पहले आरएमआरसी में कई तरह के लैब बनाए जा चुके हैं, जिस पर टीम काम कर रही है। कई तरह के रिसर्च आरएमआरसी की टीम ने किया है।

Posted By: Inextlive